CG Mahtari Vandana Yojana: इस जिले की महतारियों में गजब का उत्साह.. भर लिए अबतक इतने लाख फॉर्म, सबसे कम आवेदन यहां..

  •  
  • Publish Date - February 15, 2024 / 08:53 AM IST,
    Updated On - February 15, 2024 / 08:53 AM IST

mahtari yojna ka kitne form bhar gaya hai

रायपुर: प्रदेश भर की महिलाओं में सरकारी महतारी योजना को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा हैं। महिलाओं की भीड़ हर दिन ऑनलाइन सेंटर में देखने को मिल रही हैं। महिलाएं योजना का लाभ लेने अपने दस्तावेजों के साथ च्वाइस सेंटर्स में पहुँच रही हैं।

UPSC Latest Notification: इस साल 1056 युवा बन सकेंगे IFS, IAS और IPS.. UPSC ने प्रारम्भिक परीक्षा के लिए जारी की अधिसूचना

बात करें अबतक प्रदेश भर में हुए आवेदनों की तो महतारी वंदन योजना के 51 लाख 16 हजार फॉर्म सफलतापूर्वक भरे जा चुके हैं। सबसे ज्यादा आवेदन राजधानी रायपुर में भरे गए हैं जिसकी संख्या 5 लाख 94 हजार 346 हैं। वही सबसे कम आवेदन बस्तर के बीजापुर में प्राप्त हुए हैं।

मिलेगी पोर्टल पर जानकारी

महतारी वंदन योजना के हितग्राही अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत यह सुविधा प्रदान की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि mahtarivandan.cgstate.gov.in लिंक की सहायता से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Kisan Andolan: किसान आज फिर दिल्ली कूच का करेंगे प्रयास, भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने रेलवे ट्रैक जाम करने किया ऐलान 

जारी हुआ हेल्पलाइन

छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग नवा रायपुर द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 18002334448 है। उक्त हेल्पलाईन नंबर पर प्रातः 10 बजे से सांयकाल 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, परियोजना कार्यालय व नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर कैम्प का आयोजन कर आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही कैम्प में सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने समस्त मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे