Asha workers Salary increased: मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में तीन गुना का इजाफा, अब मिलेंगे 1000 की जगह 3000 रुपए

Honorarium of Asha workers increased : आशा कार्यकर्ताओं को अब 1,000 रुपये की बजाय 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं ममता कार्यकर्ताओं को 300 रुपये की बजाय 600 रुपये प्रति प्रसव की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस बात की घोषणा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है।

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 11:12 AM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 11:12 AM IST

Honorarium of Asha workers increased, image source: nitish kumar x

HIGHLIGHTS
  • बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने का ऐलान
  • सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना के निर्देश
  • पत्रकारों को हर महीने 15 हजार रुपया पेंशन देने का ऐलान

पटना: Honorarium of Asha workers increased, आशा कार्यकर्ताओं को अब 1,000 रुपये की बजाय 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं ममता कार्यकर्ताओं को 300 रुपये की बजाय 600 रुपये प्रति प्रसव की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस बात की घोषणा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है।

सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है कि ”नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से हमलोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा तथा ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसे ध्यान में रखते हुए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के अहम योगदान को सम्मान देते हुए उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है।”

Asha workers Salary increased उन्होंने आगे लिखा कि ”आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपए की जगह 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपए की जगह 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, इससे उनका मनोबल और बढ़ेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।”

आपको बता दें कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं के काम की तारीफ करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर खुद इनके मानदेय बढ़ाने के बारे में जानकारी दी है।

बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने का ऐलान

आपको बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई ऐसे बड़े ऐलान किए हैं जिससे आम लोगों को काफी राहत मिली है। 17 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने का ऐलान किया था।

सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना के निर्देश

सीएम नीतीश ने इससे पहले 16 जुलाई को शिक्षा विभाग को निर्देश दिया था कि वो सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत करे और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई करे।

पत्रकारों को हर महीने 15 हजार रुपया पेंशन देने का ऐलान

इसके अलावा बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपया पेंशन देने का ऐलान भी किया गया था।

read more: MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में बारिश मचाएगी तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट

read more: PM-Kisan 20th installment: पीएम किसान निधि की 20वीं किश्त का इंतजार खत्म, दो दिनों बाद खाते में पहुंचेगी राशि 

आशा और ममता कार्यकर्ताओं की नई प्रोत्साहन राशि कितनी होगी?

उत्तर: आशा कार्यकर्ताओं को अब ₹1,000 की बजाय ₹3,000 प्रति माह प्रोत्साहन राशि मिलेगी। ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव ₹300 की जगह ₹600 प्रति प्रसव दिए जाएंगे।

यह नई राशि कब से लागू होगी?

उत्तर: सरकार ने इसकी घोषणा 30 जुलाई, 2025 को की है। वास्तविक लागू तिथि के लिए आधिकारिक अधिसूचना या स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का इंतजार करें, पर आमतौर पर यह फैसला घोषणा की तिथि से लागू माना जाता है।

क्या बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिलेगी?

उत्तर: हां। 17 जुलाई, 2025 को मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हर घरेलू बिजली उपभोक्ता को प्रति माह 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

सरकारी स्कूलों में शिक्षक बहाली को लेकर क्या निर्णय लिया गया है?

उत्तर: 16 जुलाई, 2025 को मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को आदेश दिया कि सरकारी स्कूलों में रिक्त शिक्षक पदों की गणना तुरंत की जाए और TRE-4 परीक्षा जल्द करवाई जाए ताकि बहाली की प्रक्रिया तेज़ हो सके।

पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन राशि में क्या बदलाव हुआ है?

उत्तर: बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पात्र पत्रकारों को अब ₹6,000 की जगह ₹15,000 प्रति माह पेंशन दी जाएगी।