Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना ने बदल दी सास-बहु की जिंदगी.. बताया किस तरह खर्च करती हैं अपना एक-एक हजार रुपये

Mahtari Vandan Yojana Success Story महतारी वंदन योजना ने बदल दी सास-बहु की जिंदगी.. बताया किस तरह खर्च करती हैं अपना एक-एक हजार रुपये

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना ने बदल दी सास-बहु की जिंदगी.. बताया किस तरह खर्च करती हैं अपना एक-एक हजार रुपये

Mahtari Vandan Yojana Success Story

Modified Date: August 28, 2024 / 09:43 pm IST
Published Date: August 28, 2024 9:43 pm IST

Mahtari Vandan Yojana Success Story : रायपुर: कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर पहाड़ो से घिरा गाँव है कारीमाटी। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले इस गाँव में खपरैल वाले कच्चे मकान में एक साथ रहने वाली सास-बहू मंगली बाई और प्रमिला बाई को बहुत ही विपरीत परिस्थितियों में रहना पड़ता है।

Korba Doctors Notice: कोरबा के इन 3 सरकारी डॉक्टरों को मिला सख्त नोटिस.. देना होगा 3 दिन के भीतर जवाब, IBC24 ने किया था बड़ा खुलासा..

खरीदते हैं जरूरत का सामान

दरअसल इनके छोटे से गाँव से अन्य गाँव की दूरी अधिक होने और रास्ते में घना जंगल तथा पहाड़ होने की वजह से रोजी-मजदूरी का काम भी मिल नहीं पाता था, ऐसे में कई जरूरी कार्यों के लिए पैसे और आर्थिक तंगी के बीच जीवन में भी उदासी थी। महतारी वंदन योजना प्रारंभ होने के बाद नगदी के लिए तरसते सास-बहू को अब खाते में ही हर महीने रुपये मिल जाते हैं, जिससे उन्हें उनकी जरुरतों का सामान खरीदने में कोई परेशानी नहीं आती। हर महीने मिलने वाली महतारी वंदन की राशि इनकी उदासी हटाने के साथ ही खुशियों की वजह भी बन रही है।

 ⁠

मंगली बाई ने बताया अनुभव

Mahtari Vandan Yojana Success Story पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम कारीमाटी में रहने वाली प्रमिला बाई और उनकी सास मंगली बाई ने बताया कि अन्य गाँव से उनके गाँव की दूरी अधिक होने की वजह से वे कही जा नहीं पाते। गाँव में जो थोड़ा बहुत खेत है उसमें ही खेती किसानी में सहयोग कर लेती हैं। उन्होंने बताया कि गाँव में हाजिरी मजदूरी मिलना मुश्किल है। अन्य गाँव की दूरी इतनी अधिक हैं कि वे चाहकर भी जा नहीं सकते। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना प्रारंभ होने के दौरान उन्होंने भी आवेदन जमा किया था। योजना से जुड़ने के पश्चात हर महीने उनके बैंक खाते में एक हजार की राशि आती है। इस राशि से घर में किराना सहित अन्य जरूरतों की पूर्ति आसानी से हो पाती है।

Former CM Champai Soren Resigned: पूर्व CM चंपई सोरेन ने दिया JMM से इस्तीफा.. अब जाकर बताई अपनी नाराजगी की असल वजह, आप भी पढ़े ये लेटर

मिला जीवन का आधार

मंगली बाई ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा महतारी वंदन योजना लागू किए जाने पर हम जैसी पहाड़ और वनांचल क्षेत्र में रहने वाली जरूरतमंद महिलाओं को खुशहाल जीवन का एक आधार मिल गया। ग्रामीण महिलाओं के लिए एक हजार की राशि कोई छोटी रकम नहीं होती। उन्होंने कहा कि वह अपनी बहू के साथ हर महीने बैंक जाकर पैसा निकाल लाती है और इस राशि का उपयोग घर के बहुत जरूरी कार्यों में करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown