Publish Date - July 24, 2024 / 01:33 PM IST,
Updated On - July 24, 2024 / 01:33 PM IST
Berojgari Bhatta Yojana Update News
नई दिल्ली: Berojgari Bhatta Yojana Update News देश में बेरोजगारी का मुद्दा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लाखों युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। इसी बीच राजस्थान सरकार ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने नागरिकों के लिए राज्य सरकार द्वारा राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया है। सभी बेरोजगार नागरिक इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ ले सकते है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगार युवाओं राजस्थान को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
Berojgari Bhatta Yojana Update News राजस्थान सरकार द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2024 की शुरुआत की गई है। सरकार की इस योजना ऐसे युवाओं के लिए है जो बेरोजगार है और रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। लेकिन रोजगार मिल नहीं पा रहा है और इस कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वह इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि पात्र युवक-युवतियों को राजस्थान सरकार हर महीने बेरोजगारी भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी।
आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत में पहले युवक-युवतियों को 3000 से 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाता था। लेकिन अब इस सहायता राशि को बढ़ा दिया गया है। योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को बताना चाहेंगे कि इस योजना के तहत बेरोजगार युवकों को ₹4000 और युवतियों को 4500 रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी जिसका लाभ आवेदन के बाद 2 वर्ष तक या रोजगार मिलने तक (जो भी पहले हो) प्राप्त होगा।
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 का लाभ उठाने हेतु आवेदक को राज्य सरकार द्वारा मांगे जाने वाले कुछ दस्तावेजों को वेरिफिकेशन के लिए प्रस्तुत करना होगा जिसकी सूची निम्नलिखित है –
आधार कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
बोनाफाइड सर्टिफिकेट
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
कक्षा 10वीं की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
कैसे करे आवेदन?
जिन बेरोजगार उम्मीदवारों को राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2024 के तहत आवेदन करने की इच्छा है, वह सबसे पहले राजस्थान बेरोजगारी भत्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
फिर होम पेज में दिए गए “Menu” के सेक्शन में जाकर “Job Seekers” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद मौजूद “Apply for Unemployment Allowance” के लिंक पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद “Rajasthan SSO” का पेज खुलकर आएगा, मौजूदा कॉलम में SSO ID और पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
लॉगिन करने के बाद पेज में दिए गए “Employment Exchange Management System” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद “Job Seeker और New Registration” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर आप “Job Seeker Registration Form” पर पहुचेंगे, इसे बिना गलती के ध्यान से भर कर सबमिट कर लेना है। इस तरह जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म सफतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
अब बेरोजगार भत्ता के लिए आवेदन करने हेतु एक बार फिर SSO Portal को ओपन करके “Employment Exchange Management System” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपके द्वारा भरे गए फॉर्म का प्रीव्यू दिखाई देगा, जो जानकारी छूटी हुई हैं, उन्हें भर लेना है।
सभी जानकारी देने के बाद “Update” के बटन पर क्लिक कर लेना है।
इसके बाद मेनू में दिए गए “Un-Employment Allowance Request” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फिर से आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा, इसमें कुछ बेसिक जानकारियां बिना गलती के स्टेप बाय स्टेप भर लेनी है, जैसे नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, वार्षिक पारिवारिक आय इत्यादि।
सभी जानकारी देने के बाद “Check Eligibility for Continue” के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।
अब आप दस्तावेजों के वेरिफिकेशन वाले पेज पर पहुंच जाएंगे, पहले आपको दस्तावेजों पर ई-साइन करना होगा।
फिर आधार नंबर दर्ज करके वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
अंत में सभी ज़रूरी दस्तावेजों को अपलोड करने दिए गए “Submit” के बटन पर क्लिक करना है।
इस तरह स्टेप बाय स्टेप सही से आवेदन फॉर्म भरकर आप बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर सकते हैं।