Ayushman Card Kaise Banaye 2025: अब घर बैठे 5 मिनट में बन जाएगा आपका भी आयुष्मान कार्ड, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, जानें प्रोसेस

Ayushman Card Kaise Banaye 2025: अब घर बैठे 5 मिनट में बन जाएगा आपका भी आयुष्मान कार्ड, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, जानें प्रोसेस

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 06:53 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 06:53 PM IST

Ayushman Card Kaise Banaye 2025 || Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हर साल ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज
  • कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन
  • सरकारी और निजी अस्पताल दोनों में इलाज संभव

नई दिल्ली: Ayushman Card Kaise Banaye 2025 आज हर कोई महंगाई की मार झेल रहा है। घर की रसोई से लेकर हर चीज़ के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा असर आप आदमी के सेहत पर पड़ रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है इलाज कराना अब सस्ता नहीं रहा। बड़े अस्पतालों में लंबी ​फीस की वजह से लोग अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं। दवाइयों के दाम भी अब जेब पर भारी पड़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है।

Read More: Bilaspur news: छत्तीसगढ़ में दिखा नए वक्फ कानून का असर! किराया नहीं देने वाले किराएदारों का पुराना एग्रीमेंट रद्द 

Ayushman Card Kaise Banaye 2025 इस योजना के तहत सरकार जरुरतमंद को 5 लाख तक का इलाज फ्री में करवाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना बेहद ही जरूरी है। जिसके तहत आप फ्री में इलाज करवा सकते हैं। अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यह काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रक्रिया।

Read More: Earbuds Bad Effect: आप भी करते हैं ईयरबड्स का इस्तेमाल? इसी चक्कर में बहरी हो गई ये मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, ये तीन लक्षण दिखते ही भागी डॉक्टर के पास 

कौन हो सकता है आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता?

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के इस योजना सिर्फ निम्न आय वर्ग परिवार के लिए है। अगर आप के परिवार की आए एक लाख रुपए से कम हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही आयुष्मान योजना कार्ड की पात्रता के लिए कई शर्तें हैं। आपका परिवार इस योजना के पात्र है या नहीं इसकी जानकारी 14555 पर कॉल करके पता कर सकते हैं।

Read More: CG Politics: ‘तेंदुलकर बनो, पायलट नहीं’.. प्रभारी सचिन पर भाजपा ने साधा निशाना तो कांग्रेस ने दिया करारा जवाब, कहा- सरदार पटेल बनिए सावरकर नहीं 

आयुष्मान कार्ड के लाभ

जब आपका आयुष्मान कार्ड बन जाता है, तो आप आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। यह मुफ्त इलाज उन अस्पतालों में उपलब्ध है जो इस योजना में पंजीकृत हैं। इन अस्पतालों में मित्र हेल्प डेस्क होती है, जहां आपको अपना आयुष्मान कार्ड दिखाना होता है, और इसके बाद आप मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं।

Read More: Sawan Rudrabhishek: शिवजी को करना है प्रसन्न तो करें रुद्राभिषेक, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति 

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं

स्टेप 1: आयुष्मान ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: यूज़र लॉगिन बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें और फोन पर आए OTP को दर्ज करें।

स्टेप 3: अपने नाम, राशन कार्ड या आधार संख्या के जरिए अपनी पात्रता जांचें।

स्टेप 4: यदि आप पात्र हैं, तो अपने और अपने परिवार के सदस्यों के विवरण का सत्यापन आधार e-KYC (जैसे- फेस ऑथ, मोबाइल OTP) के माध्यम से करें।

स्टेप 5: सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद, अपने मोबाइल से अपनी फोटो खींचकर अपलोड करें। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं?

आप beneficiary.nha.gov.in या आयुष्मान ऐप से ऑनलाइन कार्ड बना सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता क्या है?

अगर आपके परिवार की सालाना आय ₹1 लाख से कम है, तो आप इस योजना के पात्र हैं।

किन अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज हो सकता है?

सिर्फ उन्हीं अस्पतालों में जहां आयुष्मान योजना पंजीकृत है — सरकारी और कुछ प्राइवेट दोनों।