pf account holder will get interest amount in your account epf interest credit
EPFO starts interest transfer: अगर आप भी नौकरीपेशा है तो जल्द ही आपके खाते में पीएफ के ब्याज का पैसा आने वाला है। दरअसल, EPFO ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। फाइनेंशियल ईयर 2022 के ब्याज का पैसा आपके अकाउंट में आना शुरू हो गया है, लेकिन इसके बाद भी कई लोगों के स्टटेमेंट में ब्याज की राशि दिखाई नहीं दे रही है। इस बात पर सरकार ने कहा है कि सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है, जिसकी वजह से कई लोगों के स्टेटमेंट में शो नहीं कर रहा है, लेकिन इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
अब 16 साल की उम्र में कर सकेंगे मतदान, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
8.1 फीसदी की दर से मिल रहा ब्याज
EPFO starts interest transfer: केंद्र सरकार की ओर से पीएफ पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है। यह ब्याज की दर पिछले 40 सालों में सबसे कम है, वहीं इससे पहले साल 1977-78 में 8 फीसदी की दर से ब्याज दिया था।
ऑफिशियल वेबसाइट
EPFO starts interest transfer: आप ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in के जरिए चेक कर सकते हैं। इस लिंक पर जाने के बाद में आपको ई-पासबुक पर जाना होगा। अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा। ऐसा करने से आपको सारी डिटेल्स मिल जाएंगी।
उमंग ऐप
EPFO starts interest transfer: इसके अलावा आप उमंग ऐप के जरिए भी पीएफ के ब्याज की राशि जांच सकते हैं। एसके लिए आपको इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस पर जाकर ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें। ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल
EPFO starts interest transfer: आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर भी ब्याज की राशि जांच सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी है। इसके बाद में आपके नंबर पर ब्याज की सारी विवरण आ जाएंगी। इसके अलावा आप इस नंबर पर 7738299899 मैसेज करके भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको मैसेज में EPFOHO लिखकर भेजना होगा। इसके बाद में आपके पास मैसेज आ जाएगा।