PM Kisan Saman Nidhi Kist: पीएम किसान उत्सव दिवस आज, किसानों के खाते में आज आएगी 16वीं किस्त

Aaj Aayenge PM Samman Nidhi Ke Paise पीएम किसान उत्सव दिवस आज,पीएम किसान सम्मान निधि योजना 16वी किस्त होगी जारी

  •  
  • Publish Date - February 28, 2024 / 07:12 AM IST,
    Updated On - February 28, 2024 / 07:15 AM IST

Aaj Aayenge PM Samman Nidhi Ke Paise: भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज यानि 28 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त का वितरण किया जायेगा। आज “पीएम किसान उत्सव दिवस’’ मनाया जायेगा। पीएम मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त के वितरण समारोह को संबोधित करेंगे, जिसका वर्चुअली प्रसारण होगा।

Aaj Aayenge PM Samman Nidhi Ke Paise: प्रमुख सचिव राजस्व निकुंज श्रीवास्तव ने प्रदेश में सभी जिलाधिकारियों को इसके लिये आवश्यक निर्देश भी जारी किये हैं। पीएम किसान उत्सव दिवस पर उक्त कार्यक्रम को जिला और विकासखण्ड स्तर पर प्रोजेक्टर पर बड़ी स्क्रीन के माध्यम से भी प्रसारित किया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम के प्रसारण के निर्देश दिये गये हैं।

Aaj Aayenge PM Samman Nidhi Ke Paise: पटवारियों को विलेज नोडल ऑफिसर (वीएनओ) नामांकित किया गया है। सभी वीएनओ को कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित होने के निर्देश दिये गये हैं। वीएनओ किसानों को किश्त प्राप्त करने के लिये ई-केवाईसी, आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग व पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन करने संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे।

Aaj Aayenge PM Samman Nidhi Ke Paise: हितग्राहियों का पंजीयन कराकर https://pmevents.ncog.in/ लिंक के माध्यम से अधिक से अधिक हितग्राहियों की कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम से जुड़ने के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंस लिंक https://pmindiawebcast.nic.in का उपयोग किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Shukra Gochar: मार्च महीने में इन 5 राशियों के जातकों की होने जा रही तरक्की, जॉब-बिजनेस में मिलेगी तरक्‍की

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें