PM Kisan Yojana: दिवाली के दिन अकाउंट में आ सकते हैं 2000 रुपये, मिनटों में ऐसे चेक करें अपनी 21वीं किस्त का स्टेटस

देशभर के किसान पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। कुछ राज्यों में पैसे ट्रांसफर हो चुके हैं। पीएम मोदी ने कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए नई योजनाएं शुरू की हैं। ई-केवाईसी पूरा न करने वाले लाभार्थियों को किस्त नहीं मिलेगी। लाभार्थी सूची और स्टेटस चेक करने के लिए pmkisan.gov.in पर जाएं।

  •  
  • Publish Date - October 19, 2025 / 02:03 PM IST,
    Updated On - October 19, 2025 / 02:50 PM IST

(PM Kisan Yojana, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • अभी सिर्फ 4 राज्यों के किसानों को 21वीं किस्त मिली है।
  • दिवाली से पहले सभी राज्यों में किस्त जारी होने की संभावना।
  • ई-केवाईसी और आधार-बैंक लिंकिंग जरूरी है।

नई दिल्ली: PM Kisan Yojana: देशभर के करोड़ों किसान पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब तक केवल कुछ राज्यों के किसानों को ही यह राशि मिली है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसानों के खातों में राहत स्वरूप यह किस्त पहले ही जारी कर दी है। इन राज्यों में हाल ही में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं ने फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया था।

किसानों को पीएम की ओर से नया तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई योजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और प्रधानमंत्री मिशन दलहन आत्मनिर्भरता योजना शामिल हैं। इन योजनाओं का मकसद कृषि उत्पादन बढ़ाना और किसानों की आय दोगुनी करना है, जिससे किसानों को दीर्घकालिक फायदा मिले।

21वीं किस्त कब मिलेगी?

अब किसानों के मन में यह सवाल उठता है कि बाकी किसानों के खाते में 21वीं किस्त कब आएगी। पिछले साल 2023 में यह किस्त 15 नवंबर को जारी हुई थी, जबकि 2024 में 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को बांटी गई थी। इसके अनुसार इस साल 21वीं किस्त की समय सीमा पहले ही होनी चाहिए थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार दिवाली पर यानी 20 अक्टूबर 2025 तक किस्त जारी कर सकती है।

21वीं किस्त किसे नहीं मिलेगी ?

कुछ किसानों को यह राशि नहीं मिलेगी, यदि उन्होंने निम्नलिखित आवश्यकताएं पूरी नहीं की हैं:

  • जिन्होंने ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी नहीं की हो।
  • आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं हो।
  • बैंक अकाउंट नंबर या IFSC कोड गलत हो।
  • जिन किसानों का बैंक अकाउंट बंद हो।
  • नाम या व्यक्तिगत विवरणों में कोई त्रुटि हो।

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का स्टेटस ऐसे चेक करें

अपने स्टेटस को चेक करने के लिए निम्नलिखित आसान स्टेप्स अपनाएं:

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘किसान कॉर्नर’ सेक्शन खोलें।
  • ‘लाभार्थी सूची’ पर क्लिक करें।
  • अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें।
  • ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
  • अगर आपकी जानकारी सूची में दिखाई दे रही है, तो जल्द ही आपके खाते में राशि ट्रांसफर हो जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें:

21वीं किस्त किन किसानों को अभी तक मिली है?

फिलहाल जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसानों को यह किस्त मिल चुकी है।

बाकी किसानों को 21वीं किस्त कब मिलेगी?

संभावना है कि दिवाली से पहले, यानी 20 अक्टूबर 2025 तक बाकी राज्यों के किसानों को किस्त मिल जाएगी।

अगर ई-केवाईसी नहीं की है तो क्या किस्त आएगी?

नहीं, ई-केवाईसी पूरी न होने पर किस्त ट्रांसफर नहीं की जाती।

किस वेबसाइट से लाभार्थी सूची देख सकते हैं?

आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची चेक कर सकते हैं।