PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana 17th Kist Update: नई दिल्ली। सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी इनमें से एक है। इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए तीन किस्तों के रूप में दिए जाते हैं। किसानों को 16वीं किस्त का लाभ मिल चुका है लेकिन अब किसानो को 17वीं किस्त का इंतजार है।
पीएम किसान स्कीम के तहत 11 करोड़ से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। केंद्र सरकार के द्वारा बीते दिनों स्कीम की 16वीं किस्त जारी की थी। इसमें 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में सीधे पैसा डाला गया है।
आपको बता दें जिन किसानों ने योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज हैं कि आखिर में कितनी जमीन उनके नाम पर होनी चाहिए। कुछ किसानों के पास एक या दो ही खेत हैं ऐसे में क्या उनको भी स्कीम का लाभ मिलेगा।
पीएम किसान स्कीम की शुरुआत हुई थी तो इसमें उन्हीं किसानों को ही शामिल किया गया था, जिनकी 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन हो, लेकिन अब देश का हर किसान इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकता है। यानि कि यदि आपके पास एक खेत भी है तो आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। बहराल उन किसानों को इस स्कीम का लाभ नहीं प्राप्त हो सकता है, जिनके पास अपनी कोई भी जमीन नहीं है और दूसरों के खेत में काम करते हैं।
PM Kisan Yojana 17th Kist Update: अगर आपने अब तक पीएम किसान स्कीम के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप फौरन ये काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम किसान स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वहां पर आपको पूरा प्रोसेस पता लग जाएगा। किसान स्कीम की अगली किस्त मई या जून तक जारी हो सकती है।