Government Scheme : बेटी के जन्म पर माता-पिता को मिलेंगे 50 हजार रुपये और 1 लाख का बीमा, देखें कैसे करें आवेदन और जरूरी बातें

Majhi Kanya Bhagyashree Yojana: सरकार इस योजना के तहत माता-पिता को 50 हजार रुपये की राशि और 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देती है। बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा तक के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं। इस स्कीम के तहत सरकार गरीब परिवार को आर्थिक मदद देती है।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2022 / 06:37 PM IST,
    Updated On - December 28, 2022 / 06:37 PM IST

महाराष्ट्र। Majhi Kanya Bhagyashree Yojana: महाराष्ट्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली इस योजना का नाम माझी कन्या भाग्यश्री योजना है। माझी कन्या भाग्यश्री स्कीम की शुरुआत 1 अप्रैल 2016 को शुरू की गई थी। इस योजना के तहत अगर किसी परिवार में दो बेटियां हैं, तो उनको भी इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है। सरकार इस योजना के तहत माता-पिता को 50 हजार रुपये की राशि और 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देती है। बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा तक के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं। इस स्कीम के तहत सरकार गरीब परिवार को आर्थिक मदद देती है। साथ ही शादी के लिए कई निवेश योजनाएं भी सरकार की ओर से संचालित की जा रही हैं।

Government Scheme: इस योजना के तहत सरकार बेटियों को दे रही हर महीने रकम, जानिए कैसे करना होगा अप्लाई

कौन उठा सकते हैं लाभ

माझी कन्या भाग्यश्री योजना का लाभ महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों ही ले सकता है। इस योजना के तहत मां और बेटी के नाम से बैंक में ज्वॉइंट अकाउंट होना चाहिए। माझी कन्या भाग्यश्री योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि का इस्तेमाल बेटी के शिक्षा के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा इस योजना में खोले गए मां बेटी के ज्वाइंट अकाउंट पर 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और 5000 रुपये का ओवरड्रॉफ्ट किया जाता है। इसके अलावा, अगर माता पिता लड़की के जन्म के बाद नसबंदी करवा लेते हैं, तो 50 हजार रुपये की राशि दी जाती है। दो लड़की के बाद नसबंदी करवाया जाता है, तो दोनों लड़कियों को 25 हजार-25 हजार रुपये की राशि दी जाती है।

Ration Card New Rule: राशन कार्डधारकों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने देशभर में लागू किए ये नए नियम

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

माझी कन्या भाग्यश्री योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, माता या लड़की का बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर,पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र होना चाहिए. तीसरे बच्चे को इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलता है।

कैसे करें आवेदन

आप इस योजना में आवेदन करने के लिए महाराष्ट्र शासन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट जा सकते हैं। यहां माझी कन्या भाग्यश्री योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा और फॉर्म को पूरी तरह भरकर और दस्तावेज अटैच करके महिला और बाल विकास के कार्यालय में कर सकते हैं। इसके बाद इसका लाभ दिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें