Anupama 12 June 2025 Written Update: गौतम के सामने आएगी प्रार्थना की प्रेगनेंसी की बात, एक बार फिर बढ़ेंगी शाह परिवार की मुश्किलें
Anupama 12 June 2025 Written Update: गौतम के सामने आएगी प्रार्थना की प्रेगनेंसी की बात, एक बार फिर बढ़ेंगी शाह परिवार की मुश्किलें
Anupama 12 June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar
- गौतम और कोठारियों से प्रेग्नेंसी की बात छिपा रही प्रार्थना
- एक-दूसरे के साथ हमेशा रहने का वादा करेंगे प्रेम और राही
- राही और माही के लिए भगवान से दुआ करेगी अनुपमा
Anupama 12 June 2025 Written Update: स्टार प्लस का पसंदीदा सीरियल ‘अनुपमा’ में एक बार फिर राही और अनुपमा का मिलन हो गया है, लेकिन राही ने अपनी मम्मी को दूर रहने के लिए कहा है। वो चाहती है कि, अनुपमा उनके जीवन में दोबारा न ऐए और जहां है वहीं रहे। आज के एपिसोड की बात करें तो अनुपमा से इसकी शुरुआत होगी, जिसमें लो भगवान से प्रार्थना करते हुए कहेगी कि उसके बच्चों को खुश रखें और सारा दुख उसके हिस्से में लिख दें।
राही को परेशान देख प्रेम को होगी टेंशन
उधर राही, प्रेम से कहेगी कि वह उससे एक वादा करे – कि वह उसे कभी वापस मुंबई नहीं ले जाएगा। प्रेम को लगेगा कि राही किसी बात से परेशान है। वह पूछेगा कि क्या ये कोई पुरानी बात है जो उसे अब भी दुख दे रही है, लेकिन राही उसे कुछ नहीं बताती, बस प्रेम को गले लगा लेगी। इधर, लीला प्रार्थना से डॉक्टर की बात पूछेगी। किंजल उसका बचाव करते हुए कहेगी कि, प्रार्थना बहुत ज्यादा कॉफी पीती है, जिससे उसे उल्टी और गैस हो रही है। लीला उसे अपनी सेहत का ख्याल रखने को कहेगी और सलाह देगी है कि वह नई जगह पर शिफ्ट हो जाए, नहीं तो कोठारी परिवार नाराज हो जाएगा।
प्रेगनेंसी में प्रार्थना का साथ देगा अंश
अनुपमा मेट्रो में होगी और उसकी मिंद लग जएगी। इसी बीच सपने में एक महिला उस पर अपने बेटे की मौत का आरोप लगाएगी। अनुपमा सोचेगी की ये ख्याति है जो आर्यन की मौत के लिए उसे दोष दे रही है। ख्याति उसे कहेगी की जैसे अनुपमा ने उसका बेटा छीना, वैसे ही अब वह उसकी बेटी भी छीन लेगी। इधर, प्रार्थना को पता चलेगा की वो प्रेग्नेंट है। अंश उसे टेंशन नही लेने को कहेगा। प्रार्थना कहेगी कि अगर कोठारी परिवार को पता चल गया, तो वे उसे गौतम से तलाक नहीं लेने देंगे। वो अंश से कहेगी कि उसकी प्रेगनेंसी का राज किसी को न बताए। अंश उसका साथ देने का वादा करेगा।
एक-दूसरे के साथ हमेशा रहने का वादा करेंगे प्रेम और राही
आगे आप देखेंगे कि, प्रेम को लगेगा कि राही अपने सपनों से नहीं, बल्कि अपने अतीत से भाग रही है। राही अहमदाबाद में ही रहना चाहती है और कभी मुंबई न जाने की बात दोहराएगी। वो व्रत रखने का फैसला लेगी। इसके बाद प्रेम और राही एक-दूसरे के साथ हमेशा रहने का वादा करेंगे। अनुपमा भी चाहती है कि प्रेम और राही साथ रहें। भारती उसे बताएगी कि उसकी एक सहेली राही से परेशान है। इसके बाद अनुपमा उस सहेली से माफ़ी मांगेगी। फिर वह सबके लिए चाय बनाएगी।
Anupama 12 June 2025 Written Update: राही और माही के लिए भगवान से दुआ करेगी अनुपमा
जसप्रीत और भारती वट सावित्री व्रत की बातें कररेंगे। एक लड़की अनुपमा से साड़ी पहनने में मदद मांगेंगी। इसी बीच अनुपमा को अनुज की याद आ जाएगी। इधर, गौतम को प्रार्थना की प्रेगनेंसी के बारे में पता चल जाएगा और वह जानना चाहेगा कि बच्चा उसका है या अंश का। प्रार्थना कहेगी कि वह बच्चा जरूर पैदा करेगी और अंश उसका साथ देने का वादा करेगा। आगे आप देखेंगे कि, अनुपमा को लगेगा की राही और माही उसे हर बात के लिए दोषी मानते हैं। फिर भी वह भगवान से उनके लिए दुआ करेगी। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अनुपमा का मकान मालिक किराया दोगुना कर देगा। जसप्रीत कहेगी कि या तो किराया दो या घर खाली करो। अनुपमा मनोहर से मिलने का फैसला लेगी, और मनोहर भी उससे मिलने की तैयारी करेगा।

Facebook



