Anupama 2 June 2025 Written Update: शादी के चंद घंटों बाद ही उजड़ी माही की मांग… अनुपमा पर लगेगा आर्यन की मौत का इल्जाम

Anupama 2 June 2025 Written Update: शादी के चंद घंटों बाद ही उजड़ी माही की मांग... अनुपमा पर लगेगा आर्यन की मौत का इल्जाम

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 08:04 AM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 08:04 AM IST

Anupama 2 June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar

HIGHLIGHTS
  • ड्रग्स की ओवरडोज से हुई आर्यन की मौत 
  • अनुपमा पर लगेगा आर्यन की हत्यारी का आरोप
  • अनुपमा से रिश्ता तोड़ देंगे कोठारी और शाह

Anupama 2 June 2025 Written Update: स्टार प्लस का नंबर 1 शो ‘अनुपमा’ में आखिरकार प्रेम और राही की शादी हो गई,  लेकिन प्रीकैप ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। आज की एपिसोड की शुरुआत माही द्वारा आर्यन का इंतज़ार करने से होगी। वसुंधरा भी परेशान होगी  क्योंकि आर्यन नाश्ते पर नहीं आ रहा होगा। राही को लगेगा कि आर्यन और प्रेम मस्ती कर रहे होंगे। मोटी बा कहेगी की जब तक आर्यन आएगा, तब तक सब लोग नाश्ता खत्म कर चुके होंगे। इसके बाद माही को चिंता सताने लगेगी।

Read More: Week 20 TRP Rating List 2025: फैंस को पसंद आई अरमान-अभिरा की जुदाई, माही और आर्यन की शादी ने बढ़ाई अनुपमा की रेटिंग, देखें इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट

ड्रग्स की ओवरडोज से हुई आर्यन की मौत 

दूसरी तरफ प्रेम पराग को बताएगा कि आर्यन की नब्ज नहीं चल रही। पराग, अनिल और बाकी लोगों को लगेगा कि शायद आर्यन मज़ाक कर रहा है। प्रेम उन्हें यकीन दिलाता है कि आर्यन बेहोश है। दूसरी ओर अनुपमा को ऑटो नहीं मिल रहा होगा, तभी राघव उसकी मदद करेगा। इधर, कोठारि परिवार के सभी लोग आर्यन की हालत देखकर घबरा जाएंगे। राही, माही ख्याति को शांत करने की कोशिश करेगी। माही जोर देकर कहेगी कि आर्यन को कुछ नहीं हो सकता। इस बीच, डॉक्टर आर्यन को बचा नहीं पाएंगे। वो बताएंगे कि आर्यन की मौत ड्रग्स की ओवरडोज से कार्डियक अरेस्ट (दिल बंद हो जाना) के कारण हुई है। ये सुनकर सब लोग सदमे में आ जाएंगे।

अनुपमा पर लगेगा आर्यन की हत्यारी का आरोप

अनुपमा कोठारी निवास पहुंचती है, और सबको परेशान देखकर उसके भी होश उड़ जाएंग। माही उससे पूछेगी की क्या आर्यन ठीक हो जाएगा। तभी राही उसे बताएगी की आर्यन अब नहीं रहा। ये सुनते ही माही बेहोश हो जाएगी और सब सदमें में चले जाएंगे। इसी बीच अनुपमासबको  बताएगी कि उसने पहले आर्यन को ड्रग्स लेते देखा था और वह अपने परिवार को सब कुछ बताने वाला था, लेकिन अनुपमा ने किसी को नहीं बताया, इसलिए परिवार वाले उसे दोषी ठहराएंगे। ख्याति तो उसे “हत्यारी” कह देगी। माही भी अनुपमा को आर्यन की मौत का जिम्मेदार मानेगी।

Read More: Housefull 5 Trailer: कॉमेडी के साथ सस्पेंस से भरी है ‘हाउसफुल 5’.. मर्डर मिस्ट्री लगाएगी जबरदस्त तड़का, रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर

Anupama 2 June 2025 Written Update: अनुपमा से रिश्ता तोड़ देंगे कोठारी और शाह

आगे एपिसोड में आप देखेंगे कि, ख्याति और राही कहेंगे कि अब कोई भी अनुपमा से रिश्ता नहीं रखेगा। मोटी बा शाह परिवार को घर से निकाल देगी। ये देख अनुपमा बिलकुल टूट जाएगी। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, शाह परिवार भी अनुपमा से रिश्ता तोड़ देगा, इसके बाद अनुपमा गायब हो जाएगी और कुछ शराबी पुरुषों से टकरएगी। उनमें से एक उसे डांस करने के लिए कहेगा।