Anupama 3 June 2025 Written Update: एक बार फिर बिखर गई अनुपमा की जिंदगी, बाबूजी और किंजल ने भी छोड़ा साथ, मुंबई से शुरू होगा नया सफर

Anupama 3 June 2025 Written Update: एक बार फिर बिखर गई अनुपमा की जिंदगी, बाबूजी और किंजल ने भी छोड़ा साथ, मुंबई से शुरू होगा नया सफर

  •  
  • Publish Date - June 3, 2025 / 08:00 AM IST,
    Updated On - June 3, 2025 / 08:00 AM IST

Anupama 3 June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar

HIGHLIGHTS
  • बाबूजी और किंजल ने भी छोड़ा अनुपमा का साथ
  • राही पर लगेगा अनुपमा की बेटी होने के का दोष
  • अनुपमा को मिलेगी आर्यन की मौत की सज़ा 

Anupama 3 June 2025 Written Update: स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ में आर्यन की मौत ने कहानी में नया मोड़ ला दिया है। कोठारियों के साथ शाह परिवार भी टूट कर बिखर गया है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा आर्यन को लेकर बहुत परेशान नजर आएगी। राघव उसे समझाने की कोशिश करेगा। माही की हालत देखते हुए राही चाय ताएगी, लेकिन प्रेम उससे कहेगा की वो तंग न करे। राही प्रम से कहेगी कि वो इतने गुस्से में क्यों कि, प्रेम कहेगा कि उसने अनुपमा का साथ दिया था, लेकिन वह भूल नहीं सकता कि अनुपमा ने आर्यन के साथ क्या किया। वह अनुपमा को आर्यन की मौत का जिम्मेदार मानने लगेगा।

Read More: Vikram Sugumaran Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका.. दिल का दौरा पड़ने से मशहूर फिल्ममेकर की मौत, छाई शोक की लहर

राही पर लगेगा अनुपमा की बेटी होने के का दोष

गौतम अनुपमा पर आरोप लगाते हुए कहेगा कि वह सब चुपचाप देखती रही। ख्याति कहेगी कि अब से कोई भी अनुपमा का नाम नहीं लेगा और तो और वो राही को भी दोषी ठहराएगी। ये सब देख शाह परिवार भी बहुत दुखी नजर आएग।लीला भी माही और आर्यन की हालत के लिए अनुपमा को दोष देगी। अनुपमा कहेगी कि उसने आर्यन को समझाया था, लेकिन लीला उस पर माही की जिंदगी खराब करने का आरोप लगाएगी। राही ख्याति को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन ख्याति उसे धक्का दे देगी, और अनुपमा की बेटी होने के लिए दोष ठहराएगी। पराग भी उसे वहां से जाने के लिए कहेगा।

बाबूजी और किंजल ने भी छोड़ा अनुपमा का साथ

इधर, राघव सबको समझाने की कोशिश करते हुए कहेगा कि, अनुपमा ने इंतजार किया क्योंकि आर्यन ने सच्चाई बताने का वादा किया था। लीला राघव पर बरस पड़ेगी और उसे घर से निकाल देती है। राघव जाते-जाते कहेगा कि,  वह हमेशा अनुपमा के लिए खड़ा रहेगा। पूरा परिवार अनुपमा से नराज नजर आएगा, और तो और अनुपमा का हमेशा साथ देने वाले बाबू जी भी उसे दोषी ठहराएंगे। सिर्फ परी ही अनुपमा का साइड लेगी, लेकिन लीला उस पर भी भड़क जाएगी। लीला कहेगी की अब कोई अनुपमा से बात नहीं करेगा। अनुपमा सबसे माफी मांगते हुए रिश्ता ना तोड़ने की विनती करेगी, लेकिन कोई उसकी नहीं सुनेगा।

Read More: Week 20 TRP Rating List 2025: फैंस को पसंद आई अरमान-अभिरा की जुदाई, माही और आर्यन की शादी ने बढ़ाई अनुपमा की रेटिंग, देखें इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट

आर्यन की मौत के गम में डूबी नजर आएगी माही 

आगे आप देखेंगे की माही आर्यन की मौत के गम में डूबी नजर आएगी। राही कहेगी कि अनुपमा के एक फैसले ने सब कुछ बदल दिया। ख्याति और प्रेम भी गम में डूबे दिखेंगे। मौके का फायदा उठाते हुए गौतम प्रार्थना से कहेगा कि, अब अनुपमा उसका साथ नहीं देगी और वो उसे तलाक नहीं देगा। अनुपमा सड़क पर अकेली चल रही होगी तभी कुछ लोग उसे परेशान करेंगे और डांस करने के लिए कहेंगे। टूटी हुई अनुपमा खुद को बुरी माँ कहने लगेगी और डांस करेगी। वह सोचेगी की अगर सब उसे दोष देते हैं, तो उसकी ज़िंदगी का क्या मतलब है।

Anupama 3 June 2025 Written Update:  अनुपमा को मिलेगी आर्यन की मौत की सज़ा 

इधर, मोटी बा कहेगी की अनुपमा को आर्यन की मौत की सज़ा मिलेगी। आगे आप देखेंगे कि, शाह परिवार को पता चलेगा कि अनुपमा गायब है। परी, अंश और इशानी उसे ढूंढने निकलेंगे और उसे न समझ पाने का पछतावा होगा। राही कहेगी कि अब वसुंधरा, ख्याति और मीता उससे बात नहीं कर रहे। प्रेम भी उसे थोड़ा समय देने की सलाह देगा। राही को लगेगा कि माही और अनुपमा दोनों ने उसकी ज़िंदगी बर्बाद कर दी। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अनुपमा अब मुंबई में नई ज़िंदगी शुरू करेगी। वह खाना बनाते हुए दिखाई देगी।

ताजा खबर