Anupama 31st May 2025 Written Update: अनुपमा से सबको सच्चाई बताने का वादा करेगा आर्यन, प्रार्थना के फोन से सबूत डिलीट कर देगा गौतम, जानें आज के एपिसोड में क्या होगा

Anupama 31st May 2025 Written Update: अनुपमा से सबको सच्चाई बताने का वादा करेगा आर्यन, प्रार्थना के फोन से सबूत डिलीट कर देगा गौतम

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 10:26 AM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 10:26 AM IST

Anupama 31st May 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar

HIGHLIGHTS
  • आर्यन को ड्रग्स लेते रंगे हाथ पकड़ेगी अनुपमा
  • अनुपमा से सबको सच्चाई बताने का वादा करेगा आर्यन 
  • प्रार्थना के फोन से सबूत डिलीट कर देगा गौतम

Anupama 31st May 2025 Written Update: टीआरपी में नंबर 1 पर एक बार फिर सीरियल अनुपमा ने जगह बना ली है। शो में अभी आर्यन और माही की शादी दिखाई जा रही है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनुपमा इमोशनल होकर माही और आर्यन से कहेगी कि वे एक-दूसरे की खुशी का ध्यान रखें और हमेशा साथ निभाएं। इधर तस्वीरें अच्छी नहीं आने ईशानी राजा की मदद लेगी। परी, इशानी और अंश कोठारियों से शादी की रस्म के बारे में बात करेंगे। तभी गौतम उन्हें आर्यन के जूते के बदले पैसे मांगने की सलाह  देगा। गौतं कहेगा कि, शाह छोटी रकम नहीं मांगेंगे। वहीं, मोटी बा कहेगी किशाह कमाने का मौका नहीं छोड़ेंगे।

Read More: Hera Pheri 3: मान गए बाबू राव! एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी ‘हेरा फेरी’ की मशहूर तिकड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट 

जूता चोरी की रस्म में 2 लाख की डिमांड करेंगे शाह

इधर, अंश मजाक को सिरियसली नही लेने के लिए कहेगा, लेकिन फिर भी तीनों ₹2 लाख की डिमांड करेंगे। कोठारी और शाह परिवार के बीच रस्मों के दौरान हल्की फुल्की तकरार और मस्ती देखने तको मिलेगी। इसी बीच मोटी बा शाह पर कोठारी निवास में शिफ्ट होने की प्लानिंग बनाने का ताना मारेगी। इसी बीच पराग और ख्याति कहेंगे कि उनके बेटे सबसे अच्छी लड़कियों को चुन रहे हैं। शाह और कोठारी एक साथ खेल खेलते हैं। इसेक बाद अनुपमा आखिरकार आर्यन को जूता लौटा देगी। फिर प्रेम एक ग्रुप सेल्फी लेगा।

आर्यन को ड्रग्स लेते रंगे हाथ पकड़ेगी अनुपमा

आगे आप देखेंगे कि, आर्यन के दोस्त उस पर ड्रग्स लेने का दबाव बनाने लगेंगे। अनुपमा और राघव उसे दूर से देखते हैं और शक होता है कि कुछ गड़बड़ है। आर्यन खुद को बहुत रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन अंत में ड्रग्स ले लेगा। अनुपमा उसे रंगे हाथों पकड़ लेगी और माही के भविष्य को लेकर परेशान हो जाएगी। अनुपमा आर्यन से सख्ती से बात करेगी तभी वो उससे माफी मांगेगा और कहेगा कि, वह नशा छोड़ना चाहता है लेकिन उसे थोड़ा समय चाहिए। अनुपमा कहेगी कि अगर वह वाकई बदलना चाहता है तो उसे अपने परिवार को सच बताना होगा।

Read More: Saiyaara Teaser Out: रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ का टीज़र हुआ रिलीज, इस दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी फिल्म 

बाबूजी को ताना मारेगा गौतम

दूसरी तरफ, गौतम प्रार्थना से कहेगा कि उसने उसके द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो डिलीट कर दिए हैं। आगे बाबूजी वसुंधरा से माही को बेटी की तरह रखने के लिए कहेंगे, तभी वो पलटकर करेंही कि माही को बहू की तरह रहना चाहिए। इसी बीच गौतम बाबूजी को वनराज द्वारा बिल्डरों को बेवकूफ बनाने और गायब होने के बारे में ताना मारेगा। बाबूजी कहेंगे कि गौतम को शुक्रगुजार होना चाहिए कि लीला गायब है, वरना वह कड़ा जवाब देती। दोनों के बीच इस बातचीत से घर में तनाव का माहौल हो जाएगा।

Anupama 31st May 2025 Written Update: अनुपमा से सबको सच्चाई बताने का वादा करेगा आर्यन 

एपिसोड के आखिर में आप देखेंगे कि, आर्यन अनुपमा से वादा करेगा कि वह रिसेप्शन में सबके सामने सच्चाई बताएगा। राघव भी अनुपमा से कहेगा कि वह 24 घंटे का समय दे। अनुपमा परेशान और बेचैन नजर आएगी और आर्यन के वादे पर एक आखिरी बार भरोसा करने के लिए मान जाएगी। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, आर्यन अपने परिवार को सच्चाई बताने का मन बनाएगा। राघव अनुपमा से कहेगा कि वह रिसेप्शन तक इंतजार करे। आगे कोठारी परिवार आर्यन और माही का शानदार स्वागत करेंगे।