Hera Pheri 3: मान गए बाबू राव! एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी ‘हेरा फेरी’ की मशहूर तिकड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट

Hera Pheri 3: मान गए बाबू राव! एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी 'हेरा फेरी' की मशहूर तिकड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 09:09 AM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 09:09 AM IST

Heri Pheri 3/Image Credit: bollywoodhungama

HIGHLIGHTS
  • परेश रावल एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार में नजर आ सकते हैं
  • परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच बातचीत में समहमती बनी!
  • शूटिंग और पेमेंट्स के चलते परेश रावल ने फिल्म से बनाई थी दूरी

Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बाबू भैया यानि परेश रावल एक बार फिर बाबू राव गणपतराव आप्टे के आइकॉनिक किरदार में नजर आ सकते हैं। फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट अब सामने आया है। बता दें कि, अब परेश रावल Reportedly इस फिल्म से जुड़ चुके हैं। अक्षय कुमार और Cape of Good Films की पहल पर दोनों के बीच बातचीत सफल रही जिसके बाद अब ‘हेरा फेरी’ की मशहूर तिकड़ी राजू, श्याम और बाबू भैया एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे।

Read More: Saiyaara Teaser Out: रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ का टीज़र हुआ रिलीज, इस दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी फिल्म 

इस वजह से परेश रावल ने फिल्म से बनाई थी दूरी

सूत्रों के अनुसार, फिल्म ‘हेरा फेरी 3’  की शूटिंग और पेमेंट को लेकर कुछ गंभीर मतभेद थे, जिसके चलते परेश रावल ने फिल्म से दूरी बना ली थी। पेमेंट क्लॉज और बार-बार बदलती टाइमलाइन उनके लिए डीलब्रेकर साबित हुई। इससे फिल्म की शूटिंग अटक गई और फ्रेंचाइजी का भविष्य बीच में लटक गया। परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार ने खुद पहल कर बातचीत का रास्ता खोला और पीछे की टीम ने भी कोशिश की कि उन्हें मनाया जा सके। इस ‘बिहाइंड-द-सीन’ सीजफायर का असर हुआ और आखिरकार परेश रावल की वापसी की खबरें सामने आईं।

Read More: Week 20 TRP Rating List 2025: फैंस को पसंद आई अरमान-अभिरा की जुदाई, माही और आर्यन की शादी ने बढ़ाई अनुपमा की रेटिंग, देखें इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट

हीट रहे हैं ‘हेरा फेरी’ के दोनों पार्ट

बता दें कि, ‘हेरा फेरी’ के अब तक 2 पार्ट आ चुके हैं, जो काफी हिट साबित हुई। मशहूर तिकड़ी राजू, श्याम और बाबू भैया के किरदार ने लोगों को खूब हंसाया तो वहीं फैंस को भी तीनों की जोड़ी खूब भाने लगी। वहीं, परेश राव से फिल्म छोड़ने की खबर से फैंस के चेहरों पर मायूसी छा गई थी। वहीं, अब परेश रावल की वापसी की खबरें सामने आईं है। हालांकि, किसी भी तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अब फिल्म की टीम एक बार फिर पूरी ताकत से आगे बढ़ रही है।