Anupama Upcoming Spoilers Story: शादी से पहले दर्दनाक हादसे का शिकार होगी राही, प्रेम के ऊपर आएगा सारा इल्जाम, बिखर जाएगी अनुपमा की जिंदगी

Anupama Upcoming Spoilers Story: शादी से पहले दर्दनाक हादसे का शिकार होगी राही, प्रेम के ऊपर आएगा सारा इल्जाम, बिखर जाएगी अनुपमा की जिंदगी

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 07:40 PM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 07:40 PM IST

Anupama Upcoming Spoilers Story| Photo Credit : hotstar

HIGHLIGHTS
  • शादी से पहले दर्दनाक हादसे का शिकार होगी राही
  • राही की हालत देख अनुपमा पूरी तरह बिखर जाएगी
  • गलतफहमी पैदा करने के लिए मौके का फायदा उठाएगा गौतम

Anupama Upcoming Spoilers Story: अनुपमा शो का नया चौंकाने वाला प्रोमो सामने आया है, जिसमें आप देखेंगे की राही अपनी शादी से पहले एक हादसे का शिकार हो जाएगी। क्या यह एक सपना है या वास्तविकता? ये तो आने वाले एपिसोड से ही पता चलेगा।

Read More: Tumko Meri Kasam Trailer: विक्रम भट्ट ला रहे आईवीएफ मैन की कहानी, अनुपम खेर पर लगेगा हत्या का आरोप, एक और काले सच का पर्दाफाश करेगी अदा शर्मा 

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की शाह और कोठारी राही और प्रेम की शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं। जैसा कि प्रीकैप में देखा गया कि, राही और प्रेम अपनी शादी से पहले चुपके से मिलते हैं। इस दौरान राही एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो जाएगी। अनुपमा को राही की चिंता होगी। वो बेचैन होकर राही की तलाश में लग जाएगी। राही के हादसे का शिकार होने की खबर सुनकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिंसक जाएगी। प्रेम सदमे में चला जाएगा और राही की मदद करने के लिए दौड़ेगा।

Read More: Chhaava Telugu Trailer: हिंदी के बाद अब तेलुगू में तहलका मचाएंगी ‘छावा’.. मेकर्स ने पूरी की फैंस की डिमांड, ट्रेलर जारी कर बताई फिल्म की रिलीज डेट 

प्रेम पर जब राही के हादसे का शिकार होने पर उंगलियां उठेंगी। शाह परिवार उसे शादी से पहले राही से मिलने की उसकी जिद को दोषी ठहराएगा। ऐसे में एक बार फिर से शाह और कोठारियों के बीच टकराव देखने को मिलेगा। इधर कोठारी, खासकर गौतम, गलतफहमी पैदा करने के लिए मौके का फायदा उठाएगा। इधर, राही की हालत देख अनुपमा पूरी तरह बिखर जाएगी और कान्हा जी से उसके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करेगी। वहीं, प्रेम खुद को दोषी और असहाय महसूस करते हुए, अपनी बेगुनाही साबित करता नजर आएगा।

Read More: Sikandar Song Zohra Jabee Release: रिलीज हुआ सलमान खान की फिल्म सिकंदर का गाना ‘जोहरा जबीं’, आप भी देखें यहां 

जैसे-तैसे अनुपमा सच्चाई को सामने लाने की कोशिश करेगी। क्या राही की दुर्घटना महज एक संयोग थी, या शादी को रोकने के लिए किसी की जानबूझकर की गई प्लानिंग थी? क्या प्रेम अपने ऊपर लगा इल्जाम हचा पाएगा या यह घटना परिवारों के बीच दरार पैदा करेगी? ये जानने के लिए आपके आगे आने वाले एपिसोड का इंतजार करना होगा।