Anupama Written Update 26 May 2025/Image Credit: Hotstar
Anupama Written Update 26 May 2025: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में अनु की रोसई जलने से शाह परिवार बुरी तरह टूट गया है। वहीं, अनुपमा के सपने भी चूर-चूर हो गए हैं। हालांकि, मुश्किलों के बावजूद भी अनुपमा ने एक ऑर्डर पूरा किया जि,में राघव ने उसकी मदद की। आज के एपिसोड में फिर एक बड़ा धमाका होगा, जिसमें मोटी बा माही और आर्यन की शादी के बाद अनुपमा और राघव की शादी होने की बात कहेंगी। आज आप देखेंगे कि, माही की हल्दी रस्म तय होने पर अनुपमा उसे खुश रहने के लिए कहेगी, इसके लिए माही अनुपमा को थैंक्यू कहेगी। अंश भी इस खुशी में शामिल होगा और हल्दी फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए तैयार हो जाएगा।
अनुपमा राघव से देर रात ऑर्डर देने के मामले को लेकर उससे सवाल करेगी। राघव उसे बताएगा कि, वो काम में बिजी था। दोनों को एक साथ देखकर लीला को शक होगा कि कही ये दोस्ती रिश्ता न बन जाए। राघव अनुपमा को खुश देख उसे प्रपोज करने की सोंचेगा। इधर, राही गौतम को चेतावनी देगी कि अनुपमा को नुकसान पहुंचाने की उसकी कोशिश नाकाम रही। राही गुस्से में कहेगी कि अगर शादी का फंक्शन न चल रहा होता, तो वह खुद गौतम को सबक सिखाती। इसके बाद गौतम अब अनुपमा की कमज़ोरी ढूंढने की कोशिश करेगा।
आज कोठारी परिवार माही और आर्यन की हल्दी की तैयारियों में जुटा नजर आएगा। आर्यन अपनी मोटीबा को फंक्शन में आने के लिए मना लेगा। मोटीबा यह सोचेगी है कि वह राजा के लिए भी लड़की ढूंढेगी, इससे पहले शाह परिवार से कोई लड़की आ जाए। इस बीच, प्रेम और आर्यन मिलकर डांस करेंगे। सभी खुशी में झूमें नजर आएंगे। हल्दी की रस्म के बीच गौतम की एंट्री से अनुपमा चौंक जाएगी। राघव उसे मारने की सोचता है, लेकिन खुद को रोक लेता है। अनुपमा सभी से शांति बनाए रखने की अपील करेगी।
हल्दी के बाद, मोटी बा राघव के शाह परिवार के साथ काम करने पर ताना मारेगी तभी अनुपमा उसका का बचाव करते हुए कहेगी कि जब तक पंखुड़ी के झूठे आरोप साफ नहीं होते, तब तक राघव को कोई और काम नहीं देगा। इस बात पर राघव भावुक हो जाएगा। आगे आप देखेंगे कि, राघव आख़िरकार अपने दिल की बात कह देता है और अनुपमा से अपने प्यार का इज़हार कर देगा। दोनों की बातें गौतम सुन लेगा। वहीं, मोटीबा तो राघव और अनुपमा की शादी की बात कहते हुए सुनकर राही के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।