Anupama Written Updates 17 February 2025: अनुपमा की शर्तों पर सहमत हो रही वसुंधरा, पराग ने दिया ख्याति को गुलाब

Anupama Written Updates 17 February 2025: अनुपमा लीला और हसमुक को बताती है कि प्रेम ने बा को मना लिया। वह बताती है कि शादी और विदाई को छोड़कर, कोठारी घर में अन्य समारोह होंगे।

Anupama Written Updates 17 February 2025: अनुपमा की शर्तों पर सहमत हो रही वसुंधरा, पराग ने दिया ख्याति को गुलाब

Anupama Written Update 3 April 2025/ image Credit : anupama facebook

Modified Date: February 17, 2025 / 01:06 pm IST
Published Date: February 17, 2025 1:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शाह के घर में शादी के लिए राजी क्यों  हुई वसुंधरा ?
  •  क्या राही प्रेम के लिए सही नहीं है ?
  • प्रेम और राही का रोमांटिक डांस

Anupama Written Updates 17 February 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में आज के एपिसोड में राही कहती है कि अगर नाम बदलना कोठारी परिवार की परंपरा है तो वह प्रेम के साथ इस परंपरा का पालन करेगी। बा चौंक जाती है। अनुपमा लीला और हसमुक को बताती है कि प्रेम ने बा को मना लिया। वह बताती है कि शादी और विदाई को छोड़कर, कोठारी घर में अन्य समारोह होंगे। परितोष अनुपमा से पूछता है कि उनके स्थान पर शादी पर सहमत होने की क्या जरूरत थी। वह पैसे खर्च करने के लिए अनुपमा पर गुस्सा हो जाता है। हसमुक का कहना है कि परितोष नहीं समझेगा। परितोष का कहना है कि बा चेहरे बनाएगी। लीला कहती है कि बा कभी संतुष्ट नहीं होती।

Read more : Couple Romance on Bike Video: चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आया कपल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शाह के घर में शादी के लिए राजी क्यों  हुई वसुंधरा ?

 ⁠

पराग बा से पूछता है कि वह शाह के घर में शादी के लिए क्यों राजी हुई। वह कहता है कि मेहमानों को संभालने के लिए जगह कम है। बा कहती है कि रुको, प्रेम, अनुपमा की शर्तों पर सहमत होना ज़रूरी है। वह पराग से समाज के बजाय प्रेम के बारे में सोचने के लिए कहती है। अनुपमा कोठारियों को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित करने का फ़ैसला करती है।

Read more : Banda Crime News: दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम, शादी और फिर दर्दनाक मौत.. नाराज प्रेमी का खौफनाक इंतकाम, मौतों से दहला बांदा

 क्या राही प्रेम के लिए सही नहीं है ?

राही और प्रेम शाह के साथ वैलेंटाइन डे मनाने का फैसला करते हैं और वे कहते हैं कि वैलेंटाइन डे हर उस व्यक्ति के लिए है जो प्यार करता है। राही और प्रेम परिवार के लिए प्यार व्यक्त करते हैं। वे परिवार के साथ वैलेंटाइन डे मनाते हैं। माही चौंक जाती है, की प्रेम और राही निजी तौर पर वैलेंटाइन डे मनाने का फैसला करते हैं। माही सोचती है कि राही प्रेम के लिए सही नहीं है, और वह एकदम सही है। वह राही और प्रेम के फूल को तोड देती है।

Read more : Dhamtari Panchayat Election 2025 : ठेंगे पर चुनाव की आचार संहिता! पंचायत चुनाव में खुलेआम साड़ी, गमछा बांट रहे थे प्रत्याशी, फिर हो गया ये कांड

अनुपमा का पहला वैलेंटाइन –  

प्रेम और राही अनुपमा से अनुज के साथ उसके पहले वैलेंटाइन के बारे में पूछते हैं। वहीं अनुपमा कहती है कि वह लीला और हसमुक के सामने साझा नहीं कर सकती। हसमुक और लीला कहते हैं कि वे सुन नहीं रहे हैं। अनुपमा कहती है कि अनुज ने उन्हें उनके पहले वैलेंटाइन पर प्रपोज किया था। शाह अपने वैलेंटाइन डे की प्लान साझा करते हैं। प्रेम कहता है कि उनके परिवार को वैलेंटाइन डे के बारे में पता नहीं है। राही शादी के बाद कोठारी घर में पागलपन भरी हरकतें करने का फैसला करती है। प्रेम कहता है कि शादी के बाद वे अलग रहेंगे।

Read more : Ajax Engineering IPO: अजाक्स इंजीनियरिंग का शेयर लिस्टिंग पर बुरी तरह धराशायी! निवेशकों को लगा बड़ा झटका

ओवरटाइम काम करेगी अनुपमा – 

इसके अलावा, यहाँ अनुपमा कोठारियों को आमंत्रित करने का फैसला करती है। उधर बा अनुपमा से रस्म निभाने के लिए कहती है। अनुपमा ओवरटाइम काम करने का फैसला करती है ताकि राही की शादी के लिए उसके पास पैसे की कमी न हो। वह माही को लाल गुलाब के साथ देखकर चौंक जाती है। वहाँ, इशानी राजा से मिलती है। वह इशानी के निर्देश पर राजा के लिए नाटकीय ढंग से प्यार कबूल करती है। राजा द्वारा इशानी के प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद इशानी उत्साहित है।

Read more : परीक्षा पे चर्चा : बिना नाकामी के कामयाबी नहीं , कड़ी मेहनत करते रहो : मैरी कॉम, लेखरा, सुहास

प्रेम और राही का रोमांटिक डांस – 

बाद में, राही ख्याति और अनिल को अपने साथी के साथ वैलेंटाइन डे मनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। इधर मीता कहती है कि उसके लिए सबसे अच्छा तोहफा तब होगा जब अनिल पराग के व्यापार में उसका भागीदार बन जाएगा। तभी अनिल यह सुनकर परेशान हो जाता है। वहीं पराग ख्याति को गुलाब देता है और ख्याति राही के वैलेंटाइन डे को खास बनाने की कामना करती है। इधर प्रेम और राही का रोमांटिक डांस, वैलेंटाइन डे मनाते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com