Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कॉलेज में अरमान की धमाकेदार एंट्री, अभीरा का गुस्सा फिर भड़का… माइरा ने अरमान को किया भावुक, क्या होगी इस रिश्ते की नई कहानी?

आज के एपिसोड में माइरा ने अरमान से कहा कि वो अभीरा से शादी करे। अरमान इस मांग को सुनकर हैरान रह जाता है और टालने की कोशिश करता है। वहीं विद्या और कावेरी के बीच माइरा को लेकर बातचीत होती है। विद्या कहती है कि माइरा बच्ची है और शायद सब भूल चुकी होगी लेकिन कावेरी मानती है कि माइरा अब बच्ची नहीं रही और वो बहुत ज़िद्दी हो चुकी है।

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 09:23 PM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 09:23 PM IST

Ye Rishta kya Kehlata Hai / Image Source: ScreenGrab / Youtube /@Telly Reporter

HIGHLIGHTS
  • माइरा का अरमान को शादी का प्रस्ताव।
  • अरमान का पछतावा और मनोज की सच्ची बात।
  • अरमान की कॉलेज में एंट्री और अभीरा की नाराज़गी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9th October 2025 Written Update: आज के एपिसोड में माइरा ने अरमान से कहा कि वो अभीरा से शादी करे। अरमान इस मांग को सुनकर हैरान रह जाता है और टालने की कोशिश करता है। वहीं विद्या और कावेरी के बीच माइरा को लेकर बातचीत होती है। विद्या कहती है कि माइरा बच्ची है और शायद सब भूल चुकी होगी लेकिन कावेरी मानती है कि माइरा अब बच्ची नहीं रही और वो बहुत ज़िद्दी हो चुकी है। विद्या को लगता है कि अगर अरमान और अभीरा साथ आते हैं तो उसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन कावेरी साफ कहती है कि अरमान ने अभीरा का दिल बहुत बार तोड़ा है और वो कभी उसे माफ़ नहीं करेगी।

अरमान का दर्द और पछतावा

अरमान खुद भी मानता है कि उसका और अभीरा का अब कोई भविष्य नहीं है। वो सोचता है कि ये बात माइरा को कैसे समझाए। मनोज उसे सलाह देते हैं कि वो माइरा को सच बता दे कैसे उसने कभी अभीरा को पूरी तरह प्यार नहीं किया और कैसे उसका प्यार इतना कमजोर था कि वो गीता से शादी कर बैठा। मनीषा अरमान का पक्ष लेती है और कहती है कि गीता ने उसे ब्लैकमेल किया था। लेकिन मनोज सख्ती से कहता है कि अरमान का प्यार सच्चा होता तो ऐसा नहीं होता। माइरा ये सब सुन लेती है और अरमान से पूछती है कि उसने ऐसा क्यों कहा।

मासूम माइरा की समझ

माइरा अपनी मासूमियत से भी गहरी बात बोलती है की अभिरा को प्यार की जरुरत है और सिर्फ अरमान ही है जो इसमें कुछ कर सकता है और अभिरा का टूटा हुआ घर जोड़ सकता है, अरमान माइरा की इन बातों को सुनकर बहुत इमोशनल हो जाता है और खुदको बहुत लाचार समझने लगता है।

कॉलेज में अरमान की एंट्री

वहीं, दूसरी ओर अभीरा को अरमान और माइरा की याद सताने लगती है। जब हॉस्टल वार्डन स्टूडेंट्स को डांटती है कि उन्हें प्यार-मोहब्बत नहीं पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, तो वो और आलिया परेशान हो जाती हैं। इसी बीच अरमान कॉलेज में एंट्री करता है और बताता है कि उसने भी वही एडमिशन ले लिया है। अभीरा इससे बहुत नाराज होती है जबकि वहां की कुछ लड़कियां अरमान को देखकर इम्प्रेस हो जाती हैं।

प्रीकैप: अगले एपिसोड में अरमान अभीरा से कहता है कि वो इस रिश्ते की शुरुआत नए सिरे से करना चाहता है। अभीरा कहती है कि ये सब पहले भी हो चुका है। फिर भी, वो सोचती है कि एक बार अरमान को समझने की कोशिश की जाए।

इन्हें भी पढ़ें-

Rajveer Jawanda Death: पंजाबी संगीत के उभरते सितारे राजवीर जवांदा का निधन… फैंस में शोक की लहर

Anu Malik Responds to Amaal Mallik Allegations: अनु मलिक ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी…परिवार के आरोपों पर पहली बार खुलकर बोले

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा हुई जयपुर रवाना!…अरमान-अभिरा के रिश्ते में आया नया मोड़, लकी पेन के साथ करेंगी नयी शुरुआत

क्या माइरा ने अरमान से अभीरा से शादी करने को कहा?

माइरा ने सीधे अरमान से कहा कि वह अभीरा से शादी कर ले क्योंकि वही अभीरा की ज़िंदगी को फिर से जोड़ सकता है।

क्या अरमान को अभीरा से अपने पुराने फैसलों पर पछतावा है?

अरमान को लगता है कि उसने अभीरा के साथ सही व्यवहार नहीं किया और उसका और अभीरा का कोई भविष्य नहीं है।

क्या माइरा को अरमान और गीता के बारे में सब पता चल गया?

माइरा ने मनोज और मनीषा की बातचीत सुन ली जिसमें बताया गया कि अरमान ने गीता से मजबूरी में शादी की थी। ❓ 4. क्या अरमान और अभीरा अब एक ही कॉलेज में हैं? ✔️ हाँ, अरमान ने भी उसी कॉलेज में एडमिशन ले लिया है जहाँ अभीरा पढ़ती है। इससे अभीरा नाराज़ हो जाती है।