Anupama Written Update 07 April 2025/ Image Credit: JioHotsatr
नई दिल्ली: Anupama Written Update 07 April 2025: डायरेक्टर राजन शाही का शो अनुपमा दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को शो से बांधकर रखने में मदद करते हैं। रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में दर्शकों को इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। शो के अपकमिंग एपिसोड में भी दर्शकों ड्रामा देखने के लिए मिलेगा। शो के अपकीमंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, मोहित कोठारी परिवार के पीछे पड़ा है और वह सबसे पहले प्रेम को टारगेट कर रहा है। प्रेम मोहित की वजह से जेल चले जाएगा और मोहित पूरी कोशिश करेगा कि, प्रेम जेल से बाहर ना आए। दूसरी तरफ अनुपमा पूरी बाजी को पलटते हुए प्रेम को जेल से बाहर ले आएगी। इतना ही नहीं, राही को भी मोहित पर शक होता है और वह उसके रूम की तलाशी लेती है तो उसे कई चीजें मिलती हैं।
Anupama Written Update 07 April 2025: अनूपा में अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि, गौतम त्रिपाठी नामक व्यक्ति को मारता है और उससे पैसे छीनकर ले जाता हुई। दूसरी तरफ राही का इयररिंग प्रेम को उसके कमरे में मिलता है, जिसे प्रेम राही को लौटा देता है और झूठ बोलता है कि उसे इयररिंग कमरे के बाहर कॉरिडोर में मिले। इसके बाद दिखाया जाएगा कि, कोठारी परिवार अनुपमा के परिवार के साथ पूजा कर रहा होगा। पूजा के दौरान मोटी बा अनुपमा को आरती के लिए कहेगी, लेकिन ठीक उसी समय मोहित को त्रिपाठी का फोन आता है और वो त्रिपाठी से मिलने निकल जाता है। इसके बाद राही और प्रेम मोहित का पीछा करते हैं और तब प्रेम मोहित की बात सुन लेता है।
Anupama Written Update 07 April 2025: इसके बाद शो में आगे दिखाया जाएगा कि, मोहित और त्रिपाठी की बातों को राही कैमरे में कैद कर लेगी और मोहित को पुलिस स्टेशन ले जाती है। प्रेम और रही थाने में मोहित से उसकी चालबाजी के बारे में पूछ रहे होंगे और तभी अनुपमा वहां पहुंचेगी। जैसे ही अनुपमा थाने में पहुंचेगी मोहित सब बताना शुरू कर देगा। मोहित पुलिस स्टेशन में चिल्ला चिल्लाकर बताता है कि उसका प्लान तो प्रेम को मारने का था, लेकिन फिर भी उसने सिर्फ जेल पहुंचाया। वह बोलता है कि इस नफरत की वजह वह ख्याती से पूछे। ख्याती का नाम मोहित के मुंह से सुनकर तीनों हैरान रह जाते हैं।
Anupama Written Update 07 April 2025: वहीं, दूसरी तरफ पाखी को इशानी पर शक होता है और उसे किंजल के पास भी बहुत सारे पैसे दिख जाएंगे। वहीं अनुपमा प्रेम और राही को लेकर थाने से बाहर आएगी। इस दौरान प्रेम का गुस्सा सातवें आसमान पर होता है। प्रेम लगातार मोहित और ख्याति के कनेक्श में बारे में सोचेगा। प्रेम को गुस्से में देखकर अनुपमा उसे शांत करवाएगी। इसके बाद राही और प्रेम घर पहुंचकर मोहित का सच सबको बताएगा। प्रेम ख्याति और मोहित के रिश्ते के बारे में किसी को कुछ नहीं बताता। इस दौरान प्रेम का गुस्सा ख्याति पर फुट पड़ेगा, लेकिन राही प्रेम को रोक लेती है। इसके बाद राही प्रेम को कमरे में संभाल लेती है और उसका गुस्सा भी शांत हो जाता है। वहीं, अनुपमा अकेले में बैठकर भगवान से प्रार्थना करती है। इसके बाद अनुपमा की मदद राघव करता है और उसका काम मिनटों में कर देता है ।