jethalal is searching for new manager in tmkoc

TMKOC serial Updates: नट्टू काका और बाघा की उड़ी नींद, जेठालाल पर आई अब ये बड़ी मुसीबत…

Jethalal is searching for a new manager तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बाघा हो या फिर नट्टू काका। सालों से वो गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स में काम कर रहे हैं

Edited By :   Modified Date:  September 21, 2023 / 01:49 PM IST, Published Date : September 21, 2023/1:49 pm IST

Jethalal is searching for a new manager: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बाघा हो या फिर नट्टू काका। सालों से वो गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स में काम कर रहे हैं और जेठालाल के प्रति बेहद वफादार हैं। वो ना सिर्फ दुकान को अच्छे से संभालते हैं बल्कि हर बड़ी समस्या का समाधान भी चुटकी में कर देते हैं। अपने सेठजी का कहा वो कभी नहीं टालते लेकिन ये क्या। इस बार भला क्या जंग छिड़ गई कि जेठालाल के खिलाफ दोनों ने ही बगावती सुर बना लिए हैं।

Read more: FD latest Intrest rates : तीन बैंकों ने किया FD की ब्याज दरों में बड़ा बदलाव, जानें कौन दे रहा ज्यादा रिटर्न 

बता दें कि नट्टू काका और बाघा मुश्किल में नजर आएंगे। उनकी परेशानी का सबब गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में नया मैनेजर लाने की तैयारी में हैं। इस तरह नट्टू काका और बाघा असुरक्षित महसूस करने लगेंगे। लेकिन इन जेठालाल को यह सलाह उनके करीबी दोस्त तारक ने दी है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड में जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दर्शक सोडा टाइम के दौरान देखेंगे की गोकुलधाम की पुरुष मंडली एक चर्चा का हिस्सा बनती है, जिसमें सभी लोग इस बात से सहमत नजर आते हैं कि जेठालाल को अपनी दुकान के लिए नए मैनेजर की खोज करनी चाहिए। अब इसे लेकर जेठालाल को नए मैनेजर खोजने की भी मुसीबत बढ़ गई है।

Read more: MP Crime News: महाकाल की नगरी में दिल दहलाने वाली घटना, इस हाल में मिली एक ही परिवार के चार लोगों की लाश 

Jethalal is searching for a new manager: इस बात को जानते ही नट्टू काका और बाघा की रातों की नींद उड़ चुकी है। उन्होंने कई साल तक गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में ईमानदारी से काम किया है। वे सवाल करने लगते हैं कि क्या दुकान पर उनका समय खत्म होने वाला है। अब अगर नट्टू काका और बाघा परेशान होंगे तो उनके फैन्स कैसे हंसते-खेलते रह सकते हैं। ऐसे में दर्शकों के लिए भी सोचने के कोई मौके आएंगे। क्या बावरी, नट्टू काका और बाघा की समस्या का समाधान करेगी? या फिर बावरी बनेगी गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की नई मैनेजर? इन सभी सवालों के जवाब तो तारक मेहता के उल्टा चश्मा के आने वाले एपिसोड में ही मिलेगा।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp: 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers