Udne Ki Aasha Written Update 25 April 2025: देशमुख परिवार में आएगा तूफान.. कृष को लेकर पहुंचेगी रोशनी की मां, उड़ जाएंगे सभी के होश
Udne Ki Aasha Written Update 26 April 2025: देशमुख परिवार में आएगा तूफान.. कृष को लेकर पहुंचेगी रोशनी की मां, उड़ जाएंगे सभी के होश
Udne Ki Aasha Written Update 25 April 2025/ Image Credit: hotstar
- सायली के बीमार होने से देशमुख परिवार में मची खलबली
- रेणुका की आवाज नहीं खुलने पर मडाक उड़ाएगा सचिन
- कृष को देशमुख निवास लेकर पहुंचेगी रोशनी की मां
Udne Ki Aasha Written Update 25 April 2025: स्टार प्लस का नंबर 1 शो ‘उड़ने की आशा’ इन दिनों टॉप 1 पर रैक कर रहा है। सीरियल में लगातार एक से बढ़कर एक ट्वीस्ट देखने को मिल रहा हैं। तो वहीं, सामने आए नए प्रोमो से अब ऐसा लग रहा है कि, जल्द ही रोशनी का भंड़ाफोड़ होने वाला है। ऐसे में बात करें आज के एपिसोड की तो सायली अपनी सासा द्वारा अपमानित होने पर खुद को इनसिक्योर फील करेगी। तभी सचिन उससे कहता है कि, वह उसे हमेशा प्यार करेगा, भले ही उसे परिवार के अन्य सदस्यों से कोई अटेंशन न मिले और फिर उसे आराम करने के लिए कहता है।
रेणुका की आवाज नहीं खुलने पर मडाक उड़ाएगा सचिन
सायली का बुखार जांचने के बाद सचिन डॉक्टर को बुलाता है। तबीयत की जांच करने के बाद डॉक्टर सायली को दवाइयां देता है। इधर, रेणुका के गले में कुछ संक्रमण होने के कारण उसे बोलने में दिक्कत होने लगेगी। तभी परेश उसके लिए एक आयुर्वेदिक जूस बनाता है जो उसकी आवाज़ को ठीक करने में मदद करेगा। आवाज नहीं निकले पर सचिन रेणुका का मज़ाक उड़ाता है। सचिन को बहुत शांति मिलती है, क्योंकि उसकी माँ अब चुप है। वह पक्षियों की मधुर चहचहाहट भी सुन सकता है। सचिन की बातें सुनकर रेणुका गुस्से में आ जाएगी, लेकिन कुछ भी नहीं बोल पाएगी। परेश और सचिन मिलकर रेणुका की खराब स्थिति का मजाक उड़ाते हैं।
शोरूम में खाना खाएंगे रोशनी-तेजस
इधर, तेजस के शोरूम में एक ग्राहक माइक्रोवेव खरीदने आता है, लेकिन वह आरामदायक सोफे पर बैठे-बैठे सो जाता है। तेजस उसे जगाता है और उसे शोरूम से बाहर निकलने के लिए मजबूर करता है। दरअसल, वह आदमी शोरूम में थोड़ा आराम करने आया था। इधर घर में खाना न बनाना पड़े इसलिए रोशनी घर नहीं जाना चाहती। रोशनी शोरूम में अपने और तेजस के खाना लाएगी। वे फिर से कुछ और समय साथ में बाहर बिताएंगे ताकि घर में काम न करना पड़े। इधर, सचिन रात के खाने के लिए खिचड़ी लाता है, लेकिन रेणुका उसे गंदा कहकर खाने से मना कर देगी। उसे उम्मीद होती है कि तेजस अपनी मां के लिए खाना लेकर आएगा। परेश और सचिन दोनों के कहने पर भी वो मना कर देती है। लेकिन रेणुका उनकी बात नहीं सुनती और तेजस का इंतज़ार करती है।
अपने दोनों लाड़ले बेटे से नाराज होगी रेणुका
आगे आप देखेंगे की तेजस और रोशनी घर लौटते हैं, लेकिन वे रेणुका के लिए कुछ भी खाना नहीं लाते, जिससे वह दुखी हो जाएगी। इसके बाद कहती है कि, रिया और आकाश ने उसके लिए जरूर कपछ लाया होगा, वेकिन वो दोनों भी बाहर से खाना खाकर आ जाते हैं। आखिर में रेणुका को वहीं खिचड़ी खानी पड़ती है। अगले दिन, रोशनी को उसकी माँ का फोन आता है, लेकिन वह तेजस के सामने फोन उठाने में झिझकती है। तेजस उसे फोन कॉल रिसीव करने के लिए कहता है, लेकिन रोशनी उसे कुछ अजीब बहाने देती है।
Udne Ki Aasha Written Update 25 April 2025: कृष को देशमुख निवास लेकर पहुंचेगी रोशनी की मां
इधर, सचिन और सायली अस्पताल जाएगे, जिसपर रेणुका को लगेगा री वो घूमने गए हैं। ताकि घर के काम से बच सके। वह सचिन और सायली के आने का भी इंतज़ार नहीं करती और अपने दो अन्य बेटों से रात का खाना खाने के लिए कहती है। अंत में रोशनी को अपनी माँ को फोन करने के लिए कुछ खाली समय मिलता है, लेकिन जैसे ही वह नंबर डायल करती है, डाइनिंग टेबल से फोन बजता है। बाहर आकर रोशनी को पता चलता है कि उसकी माँ उनके घर आ चुकी है और सचिन उसके बेटे कृष को गोद में लिए हुए है। सचिन बताता है कि बच्चे का एक्सीडेंट हुआ है और उसकी आँखें चोटिल हो गई हैं। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा।

Facebook



