YRKKH Written Update 2 June 2025: उदयपुर लौट रहा अरमान.. अभिरा को अंशुमान के साथ देख होगी गलतफहमी, जानें क्या होने वाला है आज के एपिसोड में

YRKKH Written Update 2 June 2025: उदयपुर लौट रहा अरमान.. अभिरा को अंशुमान के साथ देख होगी गलतफहमी, जानें क्या होने वाला है आज के एपिसोड में

YRKKH Written Update 2 June 2025: उदयपुर लौट रहा अरमान.. अभिरा को अंशुमान के साथ देख होगी गलतफहमी, जानें क्या होने वाला है आज के एपिसोड में

YRKKH Written Update 2 June 2025/Image Credit: Hotstar

Modified Date: June 2, 2025 / 08:52 am IST
Published Date: June 2, 2025 8:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • फैमिली फोटो के लिए बवाल
  • अभिरा पर गंदे आरोप लगाएगा कृष
  • मायरा के साथ उदयपुर आएगा अरमान

YRKKH Written Update 2 June 2025: स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों कहानी ने नया मोड ले लिया है, शायद यही वजह है कि शो ने टीआरपी के टॉप 2 में जगह बनाई है। आज के एपिसोड की शुरुआत से होगी जिसमें वो तान्या और अंशुमान को अपने दोस्तों से मिलवाएगा तभी मनीषा दोनों को परिवार के सभी सदस्यों से मिलवाने की बात कहेगी। वो दादी सा, विद्या और अभिरा से मिलवाने का ज़िक्र करेगी। काजल कहेगी कि अभिरा इस घर की बेटी है। तान्या और काजल के बीच की बॉंडिंग देख कृष को जलन होगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 June 2025 Written Update

Read More:  Anupama 2 June 2025 Written Update: शादी के चंद घंटों बाद ही उजड़ी माही की मांग… अनुपमा पर लगेगा आर्यन की मौत का इल्जाम 

फैमिली फोटो के लिए बवाल

फंक्शन के बीच विद्या अंशुमान से अपने स्टार्टअप आइडिया को दोबारा समझाने का मौका मांगेगी। तभी अंशुमान साफ कहेगा कि वह अपने काम और पर्सनल लाइफ को अलग रखता है। इधर, अरमान, मायरा के कहने पर उसके साथ गेम खेलेगा। मायरा उसका ध्यान भटकाने के लिए टीवी ऑन कर देगी। अरमान कहेगा कि वह उसे सिर्फ उसकी धड़कनों से पहचान सकता है। फिर वे लुका-छिपी खेलने लगेंगे। इधर कृष और तान्या फोटोशूट करवाएंगे। कृष अपनी अकेली फोटो लेना चाहेगा तभी काजल कावेरी को फैमिली फोटो के लिए बुलाएगी, लेकिन वो मना कर देंगी। मनोज अदास होकर कहेगा कि कावेरी, विद्या और अभिरा के बिना उनका परिवार अधूरा है।

 ⁠

अभिरा पर गंदे आरोप लगाएगा कृष

फैमिली फोटो के लिए जब कावेरी, विद्या और अभिरा वहां पहुंचेंगे, तो कृष गुस्सा हो जाएगा। तान्या पोद्दार परिवार को मुस्कुराने के लिए कहेगी क्योंकि ये उसकी सगाई है। इसी बीच, अरमान टीवी में अभिरा को देखकर सोचेगा कि वह उसके बिना खुश है। उसे लगता है कि अभिरा और पोद्दार परिवार ने कभी उसकी कद्र नहीं की। इधर, कृष स्टार्टअप पिच को लेकर कावेरी, विद्या और अभिरा से बहस करेगा। वह अभिरा पर सब कुछ बर्बाद करने का आरोप लगाएगा और कहेगा कि, वो न फर्म संभाल पाई, न अच्छी बहू और पत्नी बन पाई और न ही अपना बच्चा संभाल पाई। ये सुनते ही दादी सा उसे थप्पड़ मार देती है।

YRKKH Written Update 2 June 2025: मायरा के साथ उदयपुर आएगा अरमान

विद्या को लगेगा कि वह असफल माँ है, तभी अभिरा उन्हें समझाएगी कि वह अकेली नहीं है और दोनों के बिना उसका जीवन अधूरा है। कावेरी, विद्या और अभिरा को सड़क किनारे खाना खाते देख अंशुमान परेशान हो जाएगा। इधर, मायरा गीतांजलि के साथ एक डांस कॉम्पिटिशन के लिए अरमान से परमिशन मांगेगी। वह हाँ कहता है और अभिरा से दूरी बनाए रखने की सोचता है, यह सोचकर कि वह उसके बिना खुश है।

Read More: Week 20 TRP Rating List 2025: फैंस को पसंद आई अरमान-अभिरा की जुदाई, माही और आर्यन की शादी ने बढ़ाई अनुपमा की रेटिंग, देखें इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट

प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अंशुमान, अभिरा का हाथ थामने की इच्छा जताएगा, जिससे वह हैरान रह जाएगी। कावेरी और विद्या को अंशुमान अभिरा के लिए अच्छा लगेगा। मायरा अरमान को बताएगी कि वह डांस फिनाले के लिए सिलेक्ट हो गई है और उसे उदयपुर जाना है। अरमान पहले मना कर देगा, लेकिन बाद में सोचगा कि शायद उसे मायरा के लिए वापस जाना पड़े। वहीं, अभिरा को लगेगा कि उसकी जिंदगी में खुशी लौटने वाली है।


लेखक के बारे में