YRKKH Written Update 31 May 2025: पूकी का चेन चुराने वाले चोर पर बरसी अभिरा.. कृष को थप्पड़ मारेगी दादी सा, आज के एपिसोड में होगा खूब तमाशा
YRKKH Written Update 31 May 2025: पूकी का चेन चुराने वाले चोर पर बरसी अभिरा.. कृष को थप्पड़ मारेगी दादी सा, आज के एपिसोड में होगा खूब तमाशा
YRKKH Written Update 31 May 2025/Image Credit: IBC24
- आयुष्मान के सामने प्रेजेंटेशन देगी अभिरा
- अरमान को सच बताएगी मायरा
- कृष को थप्पड़ मारेगी दादी सा
YRKKH Written Update 31 May 2025: स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस हफ्ते टीआरपी पर नंबर 2 पर आ गया है। शो में आए लीप ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा है। इन दिनों अरमान और अभिरा दोनों अलग हो गए हैं। अबिरा पूकी की तलाश भटक रही है तो वहीं अरमान अपनी बच्ची के साथ परिवार से दूर रह रहा है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, अभिरा पुलिस थाने में इंस्पेक्टर से पूकी के बारे में पूछेगी। इंस्पेक्टर उसे उसकी बेटी की चेन देगा जिसे देख कर अभिरा इमोशनल हो जाएगी। वो जानना चाहेगी कि पूकी कहाँ है, लेकिन इंस्पेक्टर बताएगा कि चोर ने उसे किसी और को दे दिया है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 31st May 2025 Written Update
आयुष्मान के सामने प्रेजेंटेशन देगी अभिरा
आगे आप देखेंगे कि, चोर के ऊपर अभिरा का गुस्सा फूटेगा और वो उससे भिड़जाएगी, तभी पुलिस उसे संयम रखने की सलाह देंगे। दूसरी ओर, कावेरी और विद्या व्यापार बाजार में जजों के सामने अपना प्रेजेंटेशन देने में फेल साबित होंगे। आयुष्मान उन्हें डांट लगाएगा और कहेगा की दोनों ने उसका टाइम बर्बाद किया है। ये सुनकर मासा औ विद्या दोनों को बहुत हर्ट होगा। बाद में, विद्या और कावेरी अभिरा से पूकी के बारे में पूछेंगे, तभी उसे डील फेल होने की खबर मिलेगी। अभिरा आयुष्मान से मिलेगी और अपने प्रेजेंटेशन से उसे इंप्रेस करेगी। इधर, अरमान ये सोचकर परेशान हो रहा होगा कि, उसकी बेटी ने अपना सीक्रेट उसे बताने की जगह गीतांजली को क्यों बताया।
अरमान को सच बताएगी मायरा
मायरा अपने पापा अरमान को बताएगी की उसने अनजाने में एक टीचर की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए थे। इसलिए वो स्कूल नहीं जा पाई। इधर दादू अरमान को समझाएंगे कि एक बेटी को सिर्फ पिता नहीं, एक माँ की भी जरूरत होती है। आगे आप देखेंगे कि, अभिरा, कावेरी और विद्या मिलकर कृष की सगाई में जाने का मन बनाएंगे। दादी सा एक डिजाइनर साड़ी पहनना चाहेगी, जिससे अभिरा और विद्या थोड़ा नाराज हो जाएंगे। फिर भी अभिरा सभी को समारोह में शामिल होने के लिए प्रेरित करती है। अभिरा पर्पल कलर की साड़ियां सभी के लिए सिलेक्ट करेगी। लेकिन खुद के पास वैसी साड़ी न होने पर काली साड़ी पहनेगी, जिससे दादी सा को दुख होगा।
YRKKH Written Update 31 May 2025: कृष को थप्पड़ मारेगी दादी सा
प्रीकैप में आप देखेंगे, सगाई फंक्शन में कृष दादी सा के साथ गलत व्यवहार करेगा, जिससे अभिरा भड़क जाएगी। वह कृष को वार्निंग देगी कि वह अपनी हद में रहे। कृष गुस्से में आकर कहेगा कि अभिरा एक अच्छी माँ, पत्नी और बिजनेसवूमेन नहीं बन पाई। यह सुनकर दादी सा गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार देगी। अभिरा इस मंजर को देखकर सदमे में आ जाएगी।

Facebook



