YRKKH Written Update 3rd July 2025| Image Credit: Hotstar
YRKKH Written Update 3rd July 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान रोजाना अभिरा को मायरा का सच बताते बतारे रह जा रहा है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, अरमान नाराज होकर गीतांजलि से पूछेगा कि उसने उसे अभिरा को पूकी की सच्चाई बताने से क्यों रोका। गीतांजलि कहेगी कि उसने सही समय पर आकर सब ठीक किया। इधर, अभिरा अकेले में रोते हुए सोचेगी कि अब उसका अरमान पर कोई हक नहीं रहा। वह मान जाएगी कि अरमान अब गीतांजलि का मंगेतर है, इसलिए उसे दूर हो जाना चाहिए।
गीतांजलि कहेगी कि अरमान को अभिरा को मायरा की सच्चाई नहीं बतानी चाहिए, लेकिन अरमान कहेगा कि अभिरा मायरा की माँ है और सच जानने का हक रखती है। गीतांजलि कहेगी कि उसने मायरा को पाला है, इसलिए वो उसकी असली माँ है। अभिरा दूर से गीतांजलि को रोते हुए देख लेगी, और सोचेगी कि वो और अरमान कुछ पर्सनल बात कर रहे हैं, और वहां से चली जाएगी। इधर, कियारा सबको अरमान और गीतांजलि की सगाई के बारे में बताएगी। कृष कहेगाकि अरमान की ज़िंदगी बहुत उलझी हुई है और वो उसे गलत समझ बैठा था।
घर लौटकर गीतांजलि मायरा को ढूंढने लगेगी। मायरा परेशान होगी क्योंकि अरमान उसके साथ नहीं आया। दादू गीतांजलि को समझाएंगे कि मायरा को प्यार से समझाओ, ज़बरदस्ती मत करो। आगे आप देखेंगे अरमान एक बार फिर अभिरा से मिलने जाता है, लेकिन कावेरी उसे रोक लेगी। अरमान उससे पूछेगा कि क्या वह जानती है कि मायरा और पूकी एक ही हैं। कावेरी कहती है कि उसे यह बात कलचरल फेस्ट के समय ही पता चली थी। ये सुनकर अरमान हैरान रह जाएगा।
इधर, अंशुमान अभिरा की देखभाल करेगा और कहेगा कि वो जानता है कि अभिरा उसे पसंद नहीं करती, फिर भी वह उससे प्यार करना नहीं छोड़ सकता। आगे आप देखेंगे अरमान और कावेरी में खूब बहस होगी। अरमान कहेगा कि वो अभिरा को मायरा की तलाश में यूँ भटकने नहीं दे सकता। कावेरी धमकी देगी कि अगर उसने सच बताया तो वह अपनी जान दे देगी। दादी सा कहेगी कि अरमान का सच सबकी जिंदगी बर्बाद कर देगा, इसलिए उसे अभिरा को अंशुमान के साथ आगे बढ़ने देना चाहिए।
अंशुमान अभिरा को समझाएगा कि वो खुद को दोष देना बंद करे और ज़िंदगी में आगे बढ़े। वो कहेगा कि उसे पता है कि उसे अभिरा का प्यार नहीं मिलेगा, लेकिन वो हमेशा उसका साथ देगा। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अरमान, अभिरा से कहेगा कि उसे उस पर भरोसा नहीं था, और फिर कहेगा कि वह तलाक देकर खुश है। ये सुनकर अभिरा टूट जाएगी और अंशुमान के साथ आगे बढ़ने का फैसला लेगी। इधर, अरमान ।