YRKKH Written Update 21 May 2025: बर्थडे पर अपनी बेटी को टेडी बियर गिफ्ट करेगा अरमान, पूकी को याद कर फूट-फूटकर रोएगी अभिरा

YRKKH Written Update 21 May 2025: बर्थडे पर अपनी बेटी को टेडी बियर गिफ्ट करेगा अरमान, पूकी को याद कर फूट-फूटकर रोएगी अभिरा

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 09:43 AM IST
,
Published Date: May 21, 2025 9:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • मायरा आपने बर्थडे के लिए पैसे कमाने के लिए छतरियां किराए पर देगी
  • पूकी को याद कर इमोशनल होगी अभिरा
  • अरमान पर फूटेगा बॉस का गुस्सा

YRKKH Written Update 21 May 2025: स्टार प्लस पर लंबे समय से चला आ रहा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक बार फिर लीप आ चुका है। अपमान अपनी बेटी पूकी के साथ नई जिंदगी शुरू कर चुका है तो वहीं अभिरा दादी सा और विद्या के साथ रह रही है। हालांकि, अभी पोद्दार और गोयनका परिवार के अन्य सदस्य देखने को नहीं मिल रहे हैं। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, मायरा आपने बर्थडे के लिए पैसे कमाने की सोचती है और छतरियाँ किराए पर देगी और अच्छे पैसे कमा भी लेगी। मायरा के दादाजी कहते हैं कि वह पहली बार एक बच्चे को देख रहे हैं जो अपने जन्मदिन के लिए पैसे कमा रहा है। गीतांजलि मायरा से पैसे कमाने के बारे में पूछेगी तभी मायरा अरमान के गुस्से के बारे में बात करेगी।

Read More: Anupama Written Update 21 May 2025: आर्यन और माही के मेहंदी फंक्शन में होगा बवाल, गौतम को तलाक के कागज भेजेगी प्रार्थना 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 21 May 2025:

अरमान पर फूटेगा बॉस का गुस्सा

आगे आप देखेंगे कि, अरमान एक आरजे बन चुका है। वो अपने ऑफिस में ही सो रहा होगा, तभी उसे देख बॉस डांटेगा और उसकी बेटी के बारे में बात करेगा, जिससे अरमान नाराज़ हो जाएगा। बॉस उससे कहेगा कि, वह उसके नखरे सिर्फ़ इसलिए झेलता है क्योंकि उसका शो अच्छा चलता है। आगे आप देखेंगे कि, अरमान एडवांस सैलरी मांगेगा, हालांकि बॉस उसे पैसे दे देता है, लेकिन ये साफ कहते हुए कि बाद में पैसे काट लिए जाएंगे। इधर, गीतांजलि अरमान से मिलेगी और उससे मायरा के लिए केक और बर्थडे गिफ्ट लेने के लिए कहेगी।

Read More: Heri Pheri 3: ‘हेरी फेरी 3’ में नजर नहीं आएंगे ‘बाबू राव’, एक्टर ने लिया फिल्म से बाहर होने का फैसला, सामने आई ये बड़ी वजह

YRKKH Written Update 21 May 2025: अपनी बेटी को टेडी बियर गिफ्ट करेगा अरमान

अरमान अपनी बेटी के लिए एक बड़ा टेडी बियर खरीदेगा, लेकिन उसकी दुकानदार से बहस भी हो जाएगी। मायरा अपने पापा का इंतजार कर रही होगी, तभी अरमान टेडी बियर लेकर घर आएगा। मायरा उसके हाथ में चोट देखकर परेशान हो जाएगी और हल्दी लगाएगी। वो कहेगी कि अब वह सात साल की हो गई है और उसे सब आता है फिर दोनों साथ खेलने लगेंगे। मायरा केक ढूंढती है, लेकिन अरमान भूल जाता है कि उसे लाना था। वो बेचैन हो जाएगा। इधर, अभिरा पूकी का बर्थडे मनाने का फैसला करेगी। विद्या-कावेरी भी उसका साथ देंगे। अभिरा इमोशनल हो जाएगी और कहेगी कि पूकी वापस आ जाए। आगे आप देखेंगे कि, अरमान घर पर गीतांजलि की मदद से केक बनाएगा। मायरा केक देखकर बहुत खुश हो जाएगी। केक काटने से पहले वह एक विश मांगेगी। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा।