YRKKH Written Update 23 May 2025: पोद्दार हाउस में चलने लगा कृष का राज, अरमान से अपनी असली मां के बारे में पूछेगी मायरा
YRKKH Written Update 23 May 2025: पोद्दार हाउस में चलने लगा कृष का राज, अरमान से अपनी असली मां के बारे में पूछेगी मायरा
YRKKH Written Update 23 May 2025/Image Credit: hotstar
- अरमान से अपनी असली मां के बारे में पूछेगी मायरा
- अभिरा को याद कर बैचेन होगा अरमान
- विद्या और कावेरी को खुश करने की कोशिश करेगी अभिरा
YRKKH Written Update 23 May 2025: स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आज के एपिसोड में अभिरा से होगी, जिसमें वो विद्या और कावेरी से पूछेगी कि उनका मूड किसने खराब किया – कृष या संजय? विद्या बताएगी कि उनकी कृष से मुलाकात हुई थी। अभिरा कृष से बात करने जा रही होगी, तभी विद्या और कावेरी उसे रोक लेंगे। कावेरी को अपना अतीत याद आएगा, और वो दुकी हो जाएगी। हालांकि, अभिरा और विद्या उसे संभाल लेंगे।
पोद्दार हाउस का मालिक बना कृष
आज आप देखेंगे कि, कृष पोद्दार हाउस का मालिक बन गया है। मनोज अग्रवाल्स के एक केस को हैंडल करने के लिए कृष से इजाजत मांगता दिखेगा। तभी कृष उसे थोड़ा इंतजार करने को कहेगा। इधर, कियारा अंजलि की शादी में शामिल होने की सोचती है। तभी कृष उसका मजाक उड़ाएगा कि उसकी खुद की शादी मज़ाक थी। ये सुनकर कियारा चौंक जाएगी तभी कहेगा कि वह मजाक कर रहा था। बाद में, वह कियारा को कुछ पैसे देगा। काजल खाने के बारे में पूछती है, तो कृष कहेगा कि खाना रेस्टोरेंट जैसा नहीं है। साथ ही अपने पापा से भी बदतमीजी से बात करेगा। इसी बीच मनोज खाने की तारीफ करते हुए कहेगी की विद्या की याद आ गई, जिससे कृष गुस्सा हो जाएगा।
विद्या और कावेरी को खुश करने की कोशिश करेगी अभिरा
कृष सबको बताएगा कि उसकी विद्या और कावेरी से मुलाकात हुई थी। कियारा, कृष से उनके लिए बुरा बोलने पर सवाल उठाएगी। कृष खुद को सफल बताकर कहेगा कि वही घर चला रहा है। आगे आप देखेंगे कि, मनीषा कहेगी कि काजल चाहती है कि विद्या और कावेरी को कृष की शादी में बुलाया जाए, लेकिन उन्हें डर है कि कृष गुस्सा हो जाएगा। इधर अभिरा, विद्या और कावेरी को खुश करने की कोशिश करेगी तभी उसे पता चलता है कि बैंक में उनके साथ धोखा हुआ है। ये सुनकर विद्या और कावेरी परेशान हो जाएंगी। अभिरा उन्हें शांत कराते हुए कहेगी कि वह इस प्राब्लम को हल करेगी।
Read More: Avneet Kaur Hot Pic: रेड ड्रेस में कहर बरपा रही अवनीत कौर, देखें हॉट तस्वीरें
अभिरा को याद कर बैचेन होगा अरमान
आगे आप देखेंगे कि, अरमान, एक कॉलर को सलाह देगा कि करियर और परिवार में बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। इसी बीच उसे उसे अभिरा की याद आएगी और वह बेचैन हो जाएगा। इधर, बैंक में अभिरा मैनेजर से भिड़ जाएगी। थोड़ी देर बाद मोहल्ले की औरतें अबिरा को लेकर गॉशिप करेगी। विद्या और कावेरी उनकी बातें सुन लेंगी, जिसके बाद वो परेशान हो जाएंगी की उनकी वजह से अभिरा को तकलीफ हो रही है।
YRKKH Written Update 23 May 2025: अरमान से अपनी असली मां के बारे में पूछेगी मायरा
अरमान को मायरा की ख्वाहिशें पूरी करता देख गीतांजलि उससे कहेगी कि, वो मायरा को बिगाड़ रहा है, लेकिन अरमान कहेगा कि वह सिर्फ उसे सब कुछ देना चाहता है। मायरा, किसी अजनबी से अरमान और गीतांजलि को अपना पैरेंट्स बताएगी तभी अरमान उसे टोकेगा और कहेगा कि गीतांजलि सिर्फ उसकी दोस्त है। इसी बीच मायरा अपनी असली मां के बारे में पूछेगी, जिससे अरमान नाराज हो जाएगा। आज का एपिसोड यहीं खत्म हो जाएगा।

Facebook



