Viral Video: ट्रेनों में रील बना रही विदेशी ब्लॉगर, जमकर उड़ाया भारतीय रेल व्यवस्था का मज़ाक, वी​डियो को लेकर सोशल मीडिया में बहस शुरू

Indian Train Viral Video : इस वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। वहीं कुछ लोगों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करके ऐसे वीडियो बनाने वाले रीलबाजों पर कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 07:49 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 07:55 PM IST

image source: Ilyas X post

HIGHLIGHTS
  • Ilyas नामक यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर किया पोस्ट 
  • वीडियो पर तरह तरह से कमेंट्स कर रहे लोग 
  • वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस जारी

नईदिल्ली: Train Viral Video, इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ विदेशी लोग भारतीय ट्रेन में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो भी बना रहे हैं और ट्रेन की व्यवस्थाओं को लेकर खूब मजाक उड़ा रहे हैं। इस वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। वहीं कुछ लोगों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करके ऐसे वीडियो बनाने वाले रीलबाजों पर कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं।

Ilyas नामक यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर किया पोस्ट

आपको बता दें कि इस वीडियो को Ilyas नामक यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। साथ ही उसने लिखा है कि ”रेल मंत्री जी @AshwiniVaishnaw कृपया इस वीडियो पर ध्यान दें बैंगकॉक की व्लॉगर discoverwithemma_ अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय ट्रेन में रील बनाकर कमा रही है। वीडियो कल ही अपलोड किया है। देखिए कैसे ये हमारी भारतीय रेल व्यवस्था का मज़ाक उड़ा रही है। कृपया इस मामले की जांच कराएँ और बेहतर होगा कि इस तरह के विदेशी कंटेंट क्रिएटर्स को एक फर्स्ट क्लास सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि ये फर्स्ट क्लास वीडियो बनाएं।”

वीडियो पर तरह तरह से कमेंट्स कर रहे लोग

अब इस वीडियो पर लोग तरह तरह से कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ”यह व्यक्ति रेल मंत्री से व्यवस्था सुधारने को कहने के बजाय, समस्या को छिपाने की सलाह दे रहा है। विदेशी व्लॉगर के ‘मज़ाक’ से चिंतित होकर, यह सुविधा बेहतर करने की जगह, उसे फर्स्ट क्लास देकर केवल अच्छे वीडियो बनवाना चाहता है। यह दिखाता है कि प्राथमिकता सतही छवि है, न कि मूलभूत सुधार”

वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ”Aap Jis rail mantri ko contact karne ki koshish kar rahe hai wo abhi reel mantri bane hue hai, kripya kabhi bhi contact karne ki koshish na kare… Dhanyawad

वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘कुछ लोग बोलेंगे कौन बोला था इसमें चढ़ने, जाओ वंदे भारत में वहां सफाई और भीड़ कम मिलेगी, कुछ और ज्ञानी आयेंगे और ये बोलेंगे इतनी जनसंख्या है, तो ऐसा तो होना ही है, ऐसा क्यों नहीं हो सकता, कि स्लीपर ट्रेन ही खत्म करके सभी ट्रेन ac कर दिया जाए, चाटने के होर में सच भी नहीं बोल सकते”

इन्हे भी पढ़ें:

Raipur news: भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत, तेली समाज को गाली देने के आरोप, बीजेपी OBC वर्ग के नेता पहुंचे थाना

Salman Khan Latest News: सलमान खान के इस बयान से बौखलाया पाकिस्तान, घोषित किया आतंकवादी, एक्टर पर आतंक-रोधी FIR दर्ज