भोपाल, चार जून (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के बहुमत हासिल करने में विफल रहने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर सवाल उठेंगे।
सिंह ने कहा, ‘मोदी के नेतृत्व को लेकर भाजपा के भीतर भी सुगबुगाहट होगी।’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह ने भविष्य में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की। राजगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे सिंह 1.36 लाख से अधिक मतों से पीछे हैं।
उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी चार जून को प्रधानमंत्री पद पर नहीं रहेंगे।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘…अब यह साफ हो गया है कि नरेन्द्र मोदी भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिलाने में विफल रहे हैं। इससे उनके नेतृत्व पर सवाल उठेंगे। उनके नेतृत्व को लेकर भाजपा के भीतर सुगबुगाहट होगी।’
उन्होंने कहा कि अब भाजपा को यह तय करना होगा कि ‘मोदी परिवार’ हावी होगा या ‘संघ परिवार’ हावी होगा।
अयोध्या में राम मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाए जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में सिंह ने जोर देकर कहा कि भगवान राम सभी के हैं।
सिंह ने कहा, ‘भगवान राम सभी के हैं। उन्होंने (भाजपा) हमारे सनातन धर्म का अपमान किया है क्योंकि अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो सकती। यह सदियों पुरानी परंपरा है। लोगों ने धर्म के नाम पर उनके (भाजपा) द्वारा फैलाई गई नफरत को नकार दिया है।’’
मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रभाव के बारे में सिंह ने कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है तो महिलाओं को 8,500 रुपये की मासिक राशि का काफी लाभ मिलेगा।
भाषा दिमो नोमान
नोमान