Facebook ने जारी किया दिल खुश करने वाला अपडेट! अब ये काम किया तो….

Facebook releases heartwarming update! Now if this worked...

  •  
  • Publish Date - July 24, 2022 / 08:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

Had to be friends with Shahrukh on Facebook, now you have to eat jail air

मुंबई । फेसबुक अपने रीति नीति में कई बदलाव करने वाला हैं। फेसबुक यूजर्स को आने वाले बदलाव के बारे में जानकारी होना बेहद जरुरी है। हम जिस ऐप को यूज कर रहे हैं और उसके बारे में हम ज्यादा जानकारी नहीं हो तो वो हमारे लिए ही खतरे का सबक बन सकता हैं। ऐेसे में सभी यूजर्स को फेसबुक होने वाले इस बदलाव के बारें में पता होना चाहिए।

Read more : सरकारी नौकरी : यहां निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करे अप्लाई, जाने अन्य डिटेल्स

कंपनी ने गुरुवार को नए फीचर का ऐलान किया है। Facebook प्लेटफ़ॉर्म अपने मुख्य Home सेक्शन को दो टैब में विभाजित कर रहा है। फेसबुक द्वारा यूजर्स को अधिक मनोरंजक,अनुशंसित सामग्री दिखाने के लिए एक बड़े कदम का हिस्सा है। इंस्टाग्राम पर नई शॉर्ट वीडियो पोस्ट रील्स के रूप में शेयर की जाएंगी ।

Read more :  राशिफल : आज बदलेंगे इन तीन राशियों के भाग्य, बस करना होगा ये काम, मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान 

फेसबुक में अब आपको Home और Feeds नाम से दो टैब मिलेंगे। यह फीचर iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। फेसबुक ओपन करने के बाद आपको होम स्क्रीन नजर आएगी। इस टैब में यूजर्स को रील्स, स्टोरीज और दूसरे पर्सनलाइज्ड कंटेंट देखने को मिलेंगे। वहीं दूसरे टैब में यूजर्स को फ्रेंड्स के पोस्ट, ग्रुप्स, फेसबुक पेज और फेवरेट्स कंटेंट की सूचना मिलेगी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें