OTT प्लेटफॉर्म के इस ऐप ने पेश किया नया प्लान, अब यूजर्स को मात्र इतने रुपये में मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें डिटेल्स
Netflix New Plan: ओटीटी प्लोटफॉर्म की सबसे चर्चित ऐप नेटफ्लिक्स ने अपने सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान को पेश कर दिया है
Netflix New Plan: Users' bat-bat... Netflix is bringing this special plan, know full details
Netflix New Plan: ओटीटी प्लोटफॉर्म की सबसे चर्चित ऐप नेटफ्लिक्स ने अपने सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान को पेश कर दिया है। इस प्लान में यूजर्स को ऐड्स के साथ नेटफ्लिक्स की सुविधा मिलेगी। यानी इस प्लान में यूजर्स को ऐड्स देखने होंगे। इस साल की शुरुआत से ही नेटफ्लिक्स के इस प्लान की चर्चा हो रही थी, लेकिन बता दे कि फिलहाल के लिए ये प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। नेटफ्लिक्स का नया प्लान नवंबर में उपलब्ध होगा।
प्लान की कीमत 6.99 डॉलर
Netflix New Plan: कंपनी ने इसकी कीमत और सुविधाओं को रिवील कर दिया है, लेकिन ये प्लान उन लोगों के लिए पेश किया गया है जो कम कीमत में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं। नए प्लान की कीमत 6.99 डॉलर (लगभग 575 रुपये) है। हालांकि, भारत में इस कीमत पर तो आपको Netflix Premium Plan मिल जाएगा। यहां प्रीमियम प्लान की कीमत 649 रुपये है। कंपनी ने ऐड सपोर्ट वाले प्लान को बेसिक विद Ads नाम दिया है।
इन यूजर्स को मिलेगा प्लान का लाभ
Netflix New Plan: ये सब्सक्रिप्शन प्लान अमेरिका के अलावा इस प्लान का फायदा ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया, मेक्सिको, स्पेन और यूके के यूजर्स को मिलेगा। हालांकि, इन देशों में ये प्लान अमेरिका में लॉन्च होने के बाद आएगा। नेटफ्लिक्स के इस प्लान की चर्चा साल 2022 की शुरुआत से ही हो रही थी। इसकी वजह कंपनी के सब्सक्राइबर्स का लगातार कम होना थी।
शहर में अब इस आकार में दिखेगी ट्रैफिक लाइट्स, दिल हार बैठेंगे लोग, नहीं तोड़ पाएंगे सिग्नल
इस प्लान की विशेषताएं
Netflix New Plan: कंपनी ने इस प्लान को Microsoft के साथ मिलकर तैयार किया है। इसके फायदों की बात करें तो यूजर्स को कम कीमत पर नेटफ्लिक्स का प्लान मिलेगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें ऐड्स भी देखने होंगे। नेटफ्लिक्स ने बताया है कि नया प्लान ऐड फ्री बेसिक प्लान की तरह ही होगा। इसमें यूजर्स HD रेज्योलूशन पर कंटेंट देख सकेंगे। वहीं सिर्फ एक डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही हर घंटे यूजर्स को लगभग 4 से 5 मिनट का ऐड देखना होगा। इसमें यूजर्स को डाउनलोड की सुविधा नहीं मिलेगी। यूजर्स को सीमित कैटलॉग मिलेगा, लेकिन नेटफ्लिक्स ओरिजनल उपलब्ध होगा।

Facebook



