नई दिल्लीः Sorry Not Sorry Trend: इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘अपॉलिजी’ ट्रेंड चल रहा है। इस ट्रेंड के तहत कई नामी कंपनियां अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से खुली चिट्ठियों (ओपन लेटर्स) के ज़रिए माफ़ी मांग रही हैं, लेकिन यह माफ़ी किसी गलती के लिए नहीं, बल्कि अपने बेहद अच्छे होने के लिए है। कंपनियां रचनात्मक अंदाज़ में कह रही हैं कि हम माफ़ी चाहते हैं कि हमारा उत्पाद इतना अच्छा है और लोग इसे छोड़ ही नहीं पाते।” यह माफ़ी का नया अंदाज़ दर्शकों को न केवल हंसने पर मजबूर कर रहा है बल्कि ब्रांड के प्रति भावनात्मक जुड़ाव भी बढ़ा रहा है।
Jio, BSNL, itel जैसे ब्रांड्स इस वायरल ट्रेंड में शामिल हो गए हैं। जियो ने अपने आधिकारिक X हैंडल से गूगल जेमिनी और जियो यूथ ऑफर के बारे में बताया है, जिसमें यूजर्स को 1 साल के लिए गूगल जेमिनी प्रो का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। वहीं, BSNL ने भी इस ट्रेंड में आधिकारिक माफी मांगते हुए अपने सस्ते रिचार्ज के बारे में जानकारी शेयर की है। अपनी माफीनामे में कंपनी ‘रिचार्ज का बजट टाइट है’ को हाईलाइट करते हुए यूजर्स को अपने सस्ते प्लान के बारे में बताने की कोशिश की है।
Sorry, but not sorry. pic.twitter.com/mwZNSrnbNP
— Reliance Jio (@reliancejio) November 7, 2025
Blame us for your extra savings this month.#SorryNotSorry#BSNL #ConnectingBharat #DigitalIndia #Affordable #ApologyStatement #Trending #switchtobsnl@JM_Scindia @PemmasaniOnX @neerajmittalias @DoT_India pic.twitter.com/lJPXLCmkiS
— BSNL India (@BSNLCorporate) November 7, 2025
Sorry Not Sorry Trend: इस ‘माफी की लहर’ में आधी इंडस्ट्री शामिल हो चुकी है। स्कोडा, टी-सीरीज, वोक्सवैगन डाउनटाउन मुंबई, रिलायंस डिजिटल, केवेंटर्स, बनाना लीफ, पीवीआर-आइनॉक्स, कैशिफाई और गार्नियर ने इस ट्रेंड को अपनाया है। Volkswagen India ने कहा कि हमें खेद है कि हमारी गाड़ियां इतनी पसंद की जा रही हैं कि लोग उन्हें बेच नहीं पा रहे। Keventers ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘माफी चाहते हैं, हमारे मिल्कशेक इतने टेस्टी हैं कि लोग बार-बार लौट आते हैं।’
मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा शेयर किया है। यह माफीनामा प्रोडक्शन हाउस के लेटर हेड पर लिखा है। माफीनामे में उन्होंने लिखा है ‘हम शर्मिंदा हैं। इसके अलावा कुछ नहीं। यही कहानी है। धन्यवाद।’
मैडॉक फिल्म ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। अपने माफीनामे के जरिए कंपनी बताना चाह रही है कि इसने अच्छा काम किया है और इसे दर्शकों ने पसंद किया है। धर्मा प्रोडक्शन्स ने मज़ेदार अंदाज़ में माफ़ीनामा जारी किया, यह स्वीकार करते हुए कि उनकी रोमांटिक फिल्मों ने लोगों को रुलाया, एक्स को टेक्स्ट करवाया और प्यार के स्टैंडर्ड्स बढ़ा दिए। अंत में वो मुस्कुराते हुए कहते हैं, ‘हाँ, हमें अफ़सोस है… लेकिन मानिए, आपको भी तो यही पसंद है।’
आधिकारिक माफी वाला यह ट्रेंड एक तरह का मार्केटिंग स्टंट है, जिसमें ब्रांड्स बड़ी ही चालाकी से अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट कर रहे हैं। इस Sorry Not Sorry वाले ट्रेंड की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करना है और अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर जागरूक करना है। #SorryNotSorry ट्रेंड ने यह साबित कर दिया है कि आधुनिक मार्केटिंग सिर्फ पैसों से नहीं, आइडिया से चलती है। ‘Sorry’ अब अफसोस का प्रतीक नहीं, बल्कि क्रिएटिव कनेक्शन का टूल बन चुका है। इस ट्रेंड ने दिखाया कि जब ब्रांड्स अपने ऑडियंस से सीधे, हल्के-फुल्के अंदाज में बात करते हैं, तो वे न सिर्फ देखे जाते हैं बल्कि याद भी रह जाते हैं।