Leopard sleeping with head on partner’s back : सोशल मीडिया पर आए दिन जंगली जानवरों के कई वीडियो यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करते रहते हैं। इन्हें देख यूजर्स काफी हैरान दिखाई देते हैं। फिलहाल जंगलों के अंदर या फिर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अंदर रखे गए जानवरों को शिकार करते देख हर किसी को काफी हैरत होती है। वहीं खुंखार जानवरों को भी कई बार आपस में रोमांटिक होते देखा जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को कपल गोल्स देते देखा जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा तेंदुआ कपल एक दूसरे की केयर करते और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जा रहा है। जिसे देख यूजर्स का दिल पिघलता नजर आ रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : 6 साल के मासूम की बलि, बहने लगी खून की धार और फिर हुआ कुछ ऐसा की कांप उठेगी आपकी रूह
Leopard sleeping with head on partner’s back : वीडियो में आप साफ देख सकते है कि मादा तेंदुआ को अपने पास आते देख नर तेंदुआ उठ जाता है और उसे बैठने की जगह देते नजर आता है। वीडियो में दिख रही दोनों की मासूमियत यूजर्स का दिल जीतते देखी जा रही है। इसके बाद मादा तेंदुआ को नर तेंदुए की पीठ पर सिर रखकर बैठते देखा जा रहा है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को काफी पसंद आ रही है।