अपने आईपीएल वेतन का दस फीसदी कोरोना मरीजों की मदद के लिये देंगे उनादकट

अपने आईपीएल वेतन का दस फीसदी कोरोना मरीजों की मदद के लिये देंगे उनादकट

  •  
  • Publish Date - April 30, 2021 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल ( भाषा ) राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल के अपने वेतन का दस प्रतिशत कोरोना मरीजों को देंगे जिन्हें चिकित्सा संसाधनों की जरूरत है ।

गुजरात के 29 वर्षीय उनादकट को राजस्थान ने पिछले साल आईपीएल की नीलामी में तीन करोड़ रूपये में खरीदा था ।

उनादकट ने ट्वीट किया ,‘‘ मैं अपने आईपीएल वेतन का दस फीसदी जरूरतमंदों को चिकित्सा सहायता के लिये दूंगा । मेरा परिवार यह सुनिश्चित करेगा कि मदद सही हाथों में पहुंचे । जय हिंद ।’’

कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में आक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, दवाओं, अस्पताल में बिस्तरों, वेंटिलेटर की कमी है ।

उनादकट ने कहा ,‘‘ हमारा देश संकट के दौर से गुजर रहा है । हम किस्मतवालें हैं कि क्रिकेट खेल पा रहे हैं । अपनों को खोना काफी कष्टदायक होता है । अपनों को जिंदगी के लिये जूझते देखना काफी दुखद है । मैं दोनों से गुजर चुका हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यह नहीं कहता कि इस समय क्रिकेट खेलना सही है या गलत लेकिन इन हालात में परिवार और दोस्तों से अलग रहना कठिन है ।मुझे लगता है कि खेल थोड़े समय के ही लिये खुशियां बिखेरता है । जिन्होंने अपनों को खोया, मेरी संवेदनायें उनके साथ है । ईश्वर आपको शक्ति दे ।’’

उन्होंने सभी से कोरोना का टीका लगवाने और इसके खिलाफ लड़ाई में योगदान देने की अपील की।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द