संतोष ट्रॉफी के अंतिम दौर में हिस्सा लेंगी 12 टीम

संतोष ट्रॉफी के अंतिम दौर में हिस्सा लेंगी 12 टीम

  •  
  • Publish Date - November 30, 2023 / 07:57 PM IST,
    Updated On - November 30, 2023 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले अंतिम दौर में 12 टीम हिस्सा लेंगी जिन्हें छह टीम के दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष चार टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी।

संतोष ट्रॉफी का आयोजन 1941 में इसकी शुरुआत के बाद से पहली बार अरुणाचल प्रदेश में किया जाएगा और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के बयान के अनुसार विस्तारित नॉकआउट चरण में प्रत्येक ग्रुप से चार-चार टीम अंतिम आठ में जगह बनाएंगी।

प्रतिभागी टीमों में छह ग्रुप चरण के विजेता दिल्ली, गोवा, मणिपुर, असम, सेना और महाराष्ट्र के अलावा दूसरे स्थान पर रहने वाली तीन सर्वश्रेष्ठ टीम केरल, मिजोरम और रेलवे शामिल हैं। इसके अलावा मेजबान अरुणाचल प्रदेश, पिछले सत्र के चैंपियन कर्नाटक और उप विजेता मेघालय को सीधे प्रवेश मिला है।

टूर्नामेंट की अस्थाई तारीख 21 फरवरी से नौ मार्च है।

अंतिम दौर का ड्रॉ इस प्रकार है:

ग्रुप ए: अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, गोवा, असम, सेना और केरल।

ग्रुप बी:कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, मणिपुर, मिजोरम और रेलवे।

भाषा सुधीर पंत

पंत