ओलंपिक से जुड़े कोरोना के 24 नये मामले, तीन खिलाड़ी भी संक्रमित

ओलंपिक से जुड़े कोरोना के 24 नये मामले, तीन खिलाड़ी भी संक्रमित

  •  
  • Publish Date - July 29, 2021 / 09:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

तोक्यो, 29 जुलाई ( भाषा ) तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 24 नये मामले सामने आने की घोषणा की जिसमें तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं और यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है ।

इससे खेलों से जुड़े कोरोना मामलों की संख्या बढकर 193 हो गई ।

24 मामलों में से छह खेलों से जुड़े कर्मचारियों के और 15 ठेकेदारों के हैं जबकि तीन खिलाड़ी हैं ।

इससे पहले जापान में कल कोरोना संक्रमण के 9583 और तोक्यो में 3177 मामले पाये गए थे जो जनवरी के बाद सर्वाधिक हैं ।

बुधवार को ओलंपिक से जुड़े 16 मामले सामने आये थे लेकिन उनमें कोई खिलाड़ी या खेलगांव में रहने वाला नहीं था । खेलगांव में अब तक 23 मामले आ चुके हैं ।

आयोजकों ने कहा था कि सोमवार तक जापान में 38484 व्यक्ति विदेश से आये हैं ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर