Doha Diamond League 2025/Image Credit: @neeraj____chopra
Doha Diamond League 2025: दोहा। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज 16 मई को होने वाली दोहा डायमंड लीग 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। इस इवेंट में नीरज के अलावा, तीन अन्य भारतीय एथलीट्स भी इस डायमंड लीग में नजर आने वाले हैं। साथ ही कई बड़े एथलीट प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा दल की अगुवाई करेंगे। किशोर जेना, गुलवीर सिंह, पारुल चौधरी पार्टिसिपेट करेंगे।
दोहा में होने वाला पहला इवेंट पुरुषों का डिस्कस थ्रो है। इसके बाद अन्य फील्ड इवेंट होंगे। पहले इवेंट में जाने-माने एथलीट हिस्सा लेंगे। पुरुषों के डिस्कस थ्रो इवेंट में डेनियल स्टाल, मैथ्यू डेनी और क्रिस्टजन सेह जैसे बेहतरीन थ्रोअर एक्शन में दिखेंगे।
दोहा डायमंड लीग 2025 का शेड्यूल (Doha Diamond League 2025 Schedule)
कब और कहां देख सकेंगे दोहा डायमंड लीग 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग ?
अगर आप दोहा डायमंड लीग 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो वांडा डायमंड लीग के फेसबुक और यूट्यूब पेज पर देख सकते हैं।