8 Shot in 8 Second आठ सेकंड में जड़ दिए आठ शॉट, विराट की इस बल्लेबाजी के सामने ढेर हो जाएगा इंंग्लैंड….देखें वीडियो

8 Shot in 8 Second Eight shots rooted in eight seconds, England will be stacked in front of this batting of Virat सोशल मीडिया के ट्विटर प्लैटफॉर्म पर विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर किया है जिसकी अवधी करीब 8 सेकंड हैं। आठ सेकंड के इस वीडियो में विराट 8 सॉट लगाते दिख रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - November 8, 2022 / 05:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

8 Shot in 8 Second Virat Viral Training Video: भारतीय टीम का टी 20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन जारी हैं। टीम से जानदार बल्लेबाज विराट कोहली के प्लेइंग फॉर्म में शानदार सुधार के साथ तेजी देखी गई हैं। जिसकी बदौलत देश भर में उनकी तारीफ की जा रही हैं। गुरुवार को इंग्लैंड के साथ मैंच होने वाले भारत के मैंच में विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी सबको इंतेजार हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि विराट की एक ट्रेनिंग वीडियो खूब वायरल हो हैं। जिसमे वे 8 सॉट लगाते हैं।

Read More: Pension & Gratuity: कर्मचारियों को जबरदस्त झटका, अब नहीं मिलेगी पेंशन और ग्रेच्युटी! सरकार ने जारी किया निर्देश 

8 Shot in 8 Second सोशल मीडिया के ट्विटर प्लैटफॉर्म पर विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर किया है जिसकी अवधी करीब 8 सेकंड हैं। आठ सेकंड के इस वीडियो में विराट 8 सॉट लगाते दिख रहे हैं। वीडियो टी 20 विश्वकप का मालूम होता हैं। जिसमें वे आने वाले मैंच के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। विराट को पाकिस्तान के साथ हुए मैंच  के बाद फुल फॉर्म में वापस आने वाला खिलाड़ी माना जाने लगा।

Read More: मुकदमा दर्ज होने पर 60 वर्षीय बुजुर्ग ने उठाया खौफनाक कदम, मासूम के प्राइवेट पार्ट में मोमबत्ती डालने का आरोप 

8 Shot in 8 Second  जानकारों की मानें तो विराट की बैटिंग इंग्लैंड के खिलाप शानदार देखने को मिलने वाली हैं। उनके दमदार सॉट इंग्लैंड के गेंदवाजों के रोकने से नहीं रुकने वाले हैं। विराट की प्रैक्टिस इतनी तगड़ी हैं कि कोई गेंदबाज टिक नहीं पाएगा। विराट ने इसी टी 20 विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी का भी खिताब अपने नाम कर लिया हैं।

Read More: ‘ट्रेन’ के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे में मचा हड़कंप, इस बड़ी लापरवाही पर जांच कमेटी गठित