अब्दुल समद ने जम्मू-कश्मीर को रणजी सत्र की पहली जीत दिलाई

अब्दुल समद ने जम्मू-कश्मीर को रणजी सत्र की पहली जीत दिलाई

  •  
  • Publish Date - January 22, 2024 / 06:37 PM IST,
    Updated On - January 22, 2024 / 06:37 PM IST

कटक, 22 जनवरी (भाषा) अब्दुल समद के नाबाद 66 रन की मदद से जम्मू-कश्मीर ने सोमवार को यहां ओडिशा को दो विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी सत्र की पहली जीत दर्ज की।

जम्मू-कश्मीर ने इससे पहले ग्रुप डी के अपने शुरुआती दो मैच दिल्ली और हिमाचल के खिलाफ ड्रॉ खेले थे।

जम्मू-कश्मीर ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 72 रन से ही। टीम को इस समय जीत के लिए 77 रन की दरकार थी और समद की पारी से टीम लक्ष्य हासिल करने में सफल रही।

आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले समद ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे।

ओडिशा के पहली पारी के 130 रन के जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 180 रन बनाकर 50 रन की बढ़त हासिल की थी।

ओडिशा ने दूसरी पारी में 198 रन बनाकर जम्मू-कश्मीर को 149 रन का लक्ष्य दिया था।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द