रांची, नौ दिसंबर (भाषा) राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर की 92 रन की पारी और शुभम शर्मा के पांच विकेट से गुरूवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के गुप ई मैच में गोवा को 84 रन से पराजित किया।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद राजस्थान ने तोमर (109 गेंद में, पांच चौके और चार छक्के) से 50 ओवर में आठ विकेट पर 257 रन का स्कोर खड़ा किया।
उसके लिये समर्पित जोशी ने 40 रन का योगदान किया।
फिर शुभम शर्मा (12 रन देकर पांच विकेट) की मदद से गोवा को 42.3 ओवर में 173 रन पर समेट दिया। शुभम के साथ अनिकेत चौधरी (28 रन देकर तीन विकेट) और रवि बिश्नोई (47 रन देकर दो विकेट) ने भी अच्छी गेंदबाजी कर विकेट दिलाये।
गोवा के लिये आदित्य कौशिक 53 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
ग्रुप के अन्य मैचों में पंजाब ने छह गेंद रहते रेलवे को तीन विकेट से हरा दिया।
रेलवे की टीम 48.3 में 250 रन पर सिमट गयी थी जिसमें मोहम्मद सैफ की 60 रन की पारी अहम रही।
पंजाब के मयंक मार्कंडेय ने 40 रन देकर चार विकेट चटकाये। सनवी सिंह ने तीन और अर्शदीप सिह ने दो विकेट हासिल किये।
पंजाब ने फिर अनमोलप्रीत सिंह (54) और गुरकीरत सिंह मान (81) के अर्धशतकों से यह लक्ष्य 49 ओवर में सात विकेट पर 252 रन बनाकर हासिल कर लिया।
एक अन्य मैच में सेना ने 27 गेंद रहते असम को चार विकेट से पराजित किया।
असम की टीम 49.5 ओवर में 206 रन पर सिमट गयी जिसमें रियान पराग (58) ने अर्धशतक बनाया।
सेना के वरूण चौधरी और त्रिवेंद्र कुमार को तीन तीन विकेट जबकि दिवेश पठानिया को दो विकेट मिले।
फिर सेना ने 45.3 ओवर में छह विकेट पर 210 रन बनाकर जीत हासिल की। उसके लिये रवि चौहान ने सबसे अधिक 47 रन का योगदान किया।
भाषा नमिता मोना
मोना