जमशेदपुर, 17 नवंबर (भाषा) सलामी बल्लेबाज अभिषेक रेड्डी के पहले नाबाद शतक की मदद से आंध्र ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच के दूसरे दिन पहली पारी में बढत की ओर कदम रख दिया ।
झारखंड ने पहली पारी में 327 रन बनाये थे । इसके जवाब में 31 वर्ष के रेड्डी के 156 गेंद में नाबाद 103 रन की मदद से आंध्र ने दो विकेट पर 224 रन बना लिये हैं ।
आंध्र को अब पहली पारी में बढत बनाने के लिये 104 रन और बनाने हैं जबकि उसके पास आठ विकेट बाकी हैं ।
इस सत्र में ओडिशा और तमिलनाडु के खिलाफ अर्धशतक जमा चुके रेड्डी ने जरूरत के समय बेहद उपयोगी पारी खेली । कर्नाटक के साथ 2015 में घरेलू कैरियर की शुरूआत करने वाले रेड्डी को पहला शतक लगाने में एक दशक लगा । उन्होंने पहले विकेट के लिये श्रीकर भरत (51) के साथ 94 रन की साझेदारी की । इसके बाद शेख रशीद (58) के साथ दूसरे विकेट के लिये 122 रन जोड़े ।
रेड्डी ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया । दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर टी विजय उनके साथ छह रन बनाकर खेल रहे थे ।
इससे पहले झारखंड के आखिरी चार विकेट 69 रन के भीतर गिर गए । आंध्र के तेज गेंदबाज केवी शशिकांत और बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने चार चार विकेट लिये ।
भुवनेश्वर में ओडिशा के 275 रन के जवाब में नगालैंड की टीम 161 रन पर आउट हो गई । ओडिशा ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दो विकेट 16 रन पर गंवा दिये थे ।
कोयंबटूर में तमिलनाडु ने बाबा इंद्रजीत (149)और आंद्रे सिद्धार्थ (121) के शतकों और गुरूस्वामी अजितेश के 86 रन की मदद से पहली पारी में 455 रन बनाये । जवाब में उत्तर प्रदेश ने एक विकेट पर 87 रन बना लिये थे ।
नागपुर में विदर्भ के 169 रन के जवाब में बड़ौदा ने 166 रन बनाये । दूसरी पारी में विदर्भ ने तीन विकेट पर 126 रन बना लिये थे ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर