अभिषेक की धमाकेदार पारी, भारत ने बनाए आठ विकेट पर 238 रन

Ads

अभिषेक की धमाकेदार पारी, भारत ने बनाए आठ विकेट पर 238 रन

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 08:52 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 08:52 PM IST

नागपुर, 21 जनवरी (भाषा) भारत ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 84 रन की धमाकेदार पारी से बुधवार को यहां पांच मैच की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट पर 238 रन का स्कोर खड़ा किया।

अभिषेक ने 35 गेंद की पारी के दौरान आठ छक्के और पांच छक्के जड़े। उन्होंने और कप्तान सूर्यकुमार यादव (32) ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 99 रन की साझेदारी की।

रिंकू सिंह ने 20 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से नाबाद 44 रन की तेज पारी खेली।

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 25 रन का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और काइल जैमीसन ने दो दो विकेट झटके।

भाषा नमिता

नमिता