अदिति अशोक ने एलपीजीए में लगातार छठे कट में जगह बनायी

अदिति अशोक ने एलपीजीए में लगातार छठे कट में जगह बनायी

  •  
  • Publish Date - April 23, 2021 / 08:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

लास एंजिलिस, 23 अप्रैल (भाषा) भारत की गोल्फर अदिति अशोक कुछ अवसरों पर चूकने के बावजूद इवन पार 71 का स्कोर बनाकर एलपीजीए के टूर्नामेंट ह्यूजेल एयर प्रीमिया एलए ओपन के कट में जगह बनाने में सफल रही।

महिलाओं के सबसे बड़े टूर में खेल रही एकमात्र भारतीय अदिति का दो दौर के बाद कुल स्कोर एक अंडर 141 है और वह संयुक्त 40वें स्थान पर है।

उन्होंने एक बर्डी बनायी और इस बीच एक बोगी भी की। इसके अलावा बाकी 16 होल में अदिति ने पार स्कोर बनाया।

यह 2021 में लगातार छठा टूर्नामेंट है जबकि अदिति ने कट में जगह बनायी, लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एलपीजीए ड्राइव ऑन चैंपियनशिप में रहा जिसमें वह संयुक्त 23वें स्थान पर रही थी।

इस बीच जेसिका कोर्डा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। पहले दौर में 64 का कार्ड खेलने वाली कोर्डा ने दूसरे दौर में 65 का स्कोर बनाया। उन्होंने कुल 13 अंडर के साथ जिन यंग को पर तीन शॉट की बढ़त बना रखी है। जिन यंग को ने पहले दो दौर में 67 और 65 का स्कोर बनाया।

भाषा पंत

पंत