अदिति निराशाजनक प्रदर्शन के साथ महिला पीजीए चैम्पियनशिप से बाहर

अदिति निराशाजनक प्रदर्शन के साथ महिला पीजीए चैम्पियनशिप से बाहर

  •  
  • Publish Date - June 26, 2021 / 10:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

जोन्स क्रीक, 26 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक केपीएमजी महिला पीजीए चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में शनिवार को यहां पांच ओवर 77 का कार्ड खेल कर कट में जगह बनाने से चूक गयी।

अदिति के लगातार दूसरे ओलंपिक में भाग लेने का फैसला अगले सप्ताह होगा। रिकार्ड (भारतीय) 17वें मेजर टूर्नामेंट में भाग ले रही इस खिलाड़ी के लिए दूसरे दिन के खेल में कुछ भी सही नहीं रहा।

उन्होंने पहले दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला था।

नेल्ली कोरदा ने लगातार छह बर्डी लगाकर 63 के कार्ड के साथ टूर्नामेंट के रिकार्ड की बराबरी की। वह कुल 11 अंडर 133 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

भाषा आनन्द मोना

मोना