आडवाणी और दमानी स्नूकर विश्व कप के नॉकआउट में

आडवाणी और दमानी स्नूकर विश्व कप के नॉकआउट में

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 08:11 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 08:11 PM IST

मस्कट, 16 नवंबर (भाषा) भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी और बृजेश दमानी रविवार को स्नूकर विश्व कप के अपने-अपने ग्रुप में जीत के साथ नॉकआउट दौर में पहुंच गए।

विभिन्न क्यू खेलों में 28 विश्व खिताब जीत चुके आडवाणी ने ग्रुप ‘एम’ में बहरीन के हेशाम अलसाकर को 3-0 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

इस एकतरफा जीत में उन्होंने 74 और 56 के ब्रेक लगाए। आडवाणी ने इससे पहले अपने शुरुआती मैच में ओमान के हुसैन अल्लावती को 3-0 से हराया था।

पिछले सप्ताह दोहा में आईबीएसएफ विश्व स्नूकर के नॉकआउट में जगह बनाने से चूकने वाले दमानी ने ग्रुप ‘जे’ के अपने दूसरे मैच में अमेरिका के हसनैन अलसुल्तानी को 3-1 से हराया।

कोलकाता के इस खिलाड़ी ने अपने पहले मैच में इहाब अल-सालिह को 3-0 से हराया था।

अन्य भारतीयों में आदित्य मेहता ने ग्रुप ‘आर’ में एक जीत दर्ज की जबकि हुसैन खान को ग्रुप ‘के’ में एक जीत और एक हार मिली।

भारतीय ‘सिक्स-रेड स्नूकर’ चैंपियन ध्वज हरिया ग्रुप ‘एच’ में दो मामूली हार के साथ व्यक्तिगत स्पर्धा से बाहर हो गए।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता