अहमद अनुभवी राइडर मथाना कुमार और राजीव सेतु की पछाड़कर चैम्पियन बने

अहमद अनुभवी राइडर मथाना कुमार और राजीव सेतु की पछाड़कर चैम्पियन बने

  •  
  • Publish Date - December 12, 2020 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

चेन्नई, 12 दिसंबर (भाषा) टीवीएस रेसिंग के केवाई अहमद इनेओस होंडा के अनुभवी राइडरों को पछाड़कर एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग चैम्पियन के 165 सीसी के वर्ग में शनिवार को विजेता बने।

मथाना और सेतु क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे जबकि होंडा के एक अन्य चालक सेंथिल कुमार पांचवें पायदान पर रहे।

प्रो-स्टॉक 301-400 सीसी वर्ग के पहले दौर में बेंगलुरु के फिटनेस ट्रेनर अनिश दामोदर शेट्टी ने पहला स्थान हासिल कर सबसे चौका दिया। पांचवें स्थान से रेस शुरू करने वाले शेट्टी ने टीवीएस रेसिंग के दिग्गज जगन कुमार और दीपक रविकुमार को पछाड़ा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता