अयोग्य खिलाड़ी को उतारने के लिए एआईएफएफ ने चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ कार्रवाई की

अयोग्य खिलाड़ी को उतारने के लिए एआईएफएफ ने चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ कार्रवाई की

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 04:26 PM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 04:26 PM IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने चर्चिल ब्रदर्स एफसी को आइजोल एफसी के खिलाफ आई लीग मैच के दौरान अयोग्य खिलाड़ी को मैदान में उतारने के लिए बृहस्पतिवार को उन्हें 0-3 से मैच गंवाने की सजा सुनाई।

मिजोरम के राजीव गांधी स्टेडियम में 17 फरवरी को खेला गया यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था।

राष्ट्रीय महासंघ ने एक बयान में कहा, ‘‘एआईएफएफ अनुशासन समिति ने चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा को आई लीग 2024-25 के नियम 6.5.6 और 6.6.6 का उल्लंघन करते हुए पाया है क्योंकि उन्होंने 17 फरवरी 2025 को आइजोल एफसी के खिलाफ खेले गए आई लीग 2024-25 के 86वें मुकाबले में एक अयोग्य खिलाड़ी को मैदान में उतारा था।’’

बयान के अनुसार, ‘‘एआईएफएफ अनुशासन संहिता के नियम 26 के साथ नियम 57 के अनुसार उक्त मैच के परिणाम को चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा के लिए 0-3 से हार के रूप में देखा जाएगा।’’

इस सजा के बावजूद चर्चिल ब्रदर्स की टीम 16 मैच में 28 अंक के साथ आई लीग तालिका में दूसरे स्थान पर है। टीम इंटर काशी से तीन अंक पीछे है।

इस सप्ताह की शुरुआत में 13 जनवरी को इंटर काशी के खिलाफ मैच में इसी तरह के उल्लंघन के लिए एआईएफएफ ने नामधारी एफसी के तीन अंक काटे थे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द