नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) लालियानसांगा के 46वें मिनट में दागे गोल की बदौलत आइजोल एफसी ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां नेरोका एफसी को 1-0 से हरा दिया और निचली लीग में खिसकने के खतरे को भी टाल दिया।
इस जीत से यान लाउ की टीम के 11 मैचों में 18 अंक हो गए हैं और आइजोल एफसी सत्र के अंत में ग्रुप बी से निचली लीग में खिसकने से सुरक्षित होने वाली पहली टीम बना।
नेरोका की टीम के 12 मैचों में आठ अंक हैं और उस पर निचली लीग में खिसकने का खतरा बढ़ गया है।
भाषा सुधीर मोना
मोना