तकनीकी खराबी के कारण अखिल रविन्द्र जीटी4 कार रेस में पिछड़े

तकनीकी खराबी के कारण अखिल रविन्द्र जीटी4 कार रेस में पिछड़े

  •  
  • Publish Date - May 31, 2021 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

बेंगलुरु, 31 मई (भाषा) भारतीय रेसर अखिल रविन्द्र फ्रांस में पाउल रिकर्ड सर्किट में यूरोपीय जीटी4 (कार रेस) चैम्पियनशिप 2021 के दूसरे दौर में तकनीकी खराबी के कारण बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

एजीएस इवेंट्स के लिए अखिल एस्टॉन मार्टिन वैटेज जीटी4 कार से रेस कर रहे थे। उन्हें पहले दौर के 16 लैप के बाद इंजन में खराबी के कारण टीम के साथी खिलाड़ी हुगो कोंडे के रिटायर होने के बाद चालक की भूमिका में आने का मौका मिला।

बेंगलुरू का 24 साल का यह चालक पहले दौर के 16 लैप को 38 मिनट 29.16 सेकेंड में पूरा करने बाद उन्होंने रेस के दूसरे दौर का एक घंटे एक मिनट 40.275 सेकेंड का समय लिया और 41 कारों के ग्रीड में 29वें स्थान पर रहे।

अखिल एकमात्र एशियाई भी हैं जिन्होंने 2021 में एस्टन मार्टिन रेसिंग ड्राइवर अकादमी में जगह बनाई है। उन्होंने यह उपलब्धि लगातार तीसरे वर्ष हासिल की है।

भाषा आनन्द मोना

मोना