रियो डी जनेरियो, 21 फरवरी (एपी) दो बार के ग्रैंड स्लैम विजेता कार्लोस अल्कराज टखने की चोट के कारण रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं।
पहले सेट में जब स्कोर 1-1 से बराबरी पर था तब अल्कराज को कोर्ट छोड़ना पड़ा। इससे ब्राजील के थियागो मोंटेइरो दूसरे दौर में पहुंच गए। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला हमवतन फेलिप मेलिगेनी अल्वेस से होगा।
पहले गेम के शुरू में ही अल्कराज का टखना मुड़ गया लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मोंटेइरो की सर्विस तोड़ी। ब्राजील के खिलाड़ी ने हालांकि अगले गेम में हिसाब बराबर कर दिया। इसके बाद अल्कराज़ ने मोंटेइरो से हाथ मिलाया और कोर्ट से बाहर चले गए।
स्पेन के इस खिलाड़ी ने बाद में कहा कि चिकित्सकों के अनुसार उनकी चोट गंभीर नहीं है।
उन्होंने कहा,‘‘ऐसा होता रहता है विशेष कर क्ले कोर्ट पर। ऐसा कोर्ट के कारण नहीं हुआ। मैं अपनी दिशा बदलने के प्रयास में चोटिल हो गया। इस तरह के कोर्ट पर ऐसा होता रहता है।’’
इससे पहले तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टैन वावरिंका को पहले दौर में अर्जेंटीना के फैकुंडो डियाज़ अकोस्टा से 7-5, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा।
एपी
पंत नमिता
नमिता